पाली (आईबीएन-24) विकासखंड पाली के अंतर्गत ग्राम पंचायत केराझरिया में शासन योजना अंतर्गत खंड स्तरीय रामायण गायन प्रतियोगिता 25 जनवरी को कराया गया जिसमें निर्णायक दल खंड पदाधिकारी एवं जिला पदाधिकारियों द्वारा नियम बताया गया कि प्रतियोगिता में मानस मंडली में एक ही ग्राम पंचायत के सदस्य होने चाहिए अगर एक से अधिक ग्राम पंचायत के एक मानस मंडली में सदस्य होने पर उस मानस मंडली को प्रतियोगिता में भाग लेने की अनुमति नहीं होगी एवं प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ी लोक संगीत को प्राथमिकता देने का नियम बताया गया था इस खंड स्तरीय मानस मंडली संघ पाली के अध्यक्ष श्री मिट्ठू लाल जी ने अपने ग्राम पंचायत कुटेलामुड़ा के मानस मंडली में अलग-अलग ग्राम पंचायत एवं पाली खंड से बाहर के प्रतिभागी को अपने मंडली में शामिल कर भाग लेने की अनुमति दिया गया ग्राम पंचायत कुटेलामुड़ा में मानस मंडली ने ग्राम पंचायत पडनिया पाली ब्लॉक कटघोरा से पंचमदास तबला वादक नगरपालिका दर्री से गायिका गीता यादव शामिल थे जोकि हमें उक्त नियम बताया गया था के विरुद्ध होने किया गया इस देश पूर्ण कार्यवाही में स्वयं खंड अध्यक्ष मिट्ठू लाल यादव संलिप्त है इस प्रकार से गड़बड़ी कर मिट्ठू लाल यादव जी ने स्वयं को प्रथम स्थान घोषित करवा दिया प्रतियोगिता में गड़बड़ी कर लोक कलाकारी की प्रतिमा को दबाया जा रहा है इस दोषपूर्ण निर्णय से खंड स्तरीय पाली के सभी पंजीकृत मानस मंडली असंतुष्ट है क्योंकि यह शासन के योजना अंतर्गत प्रतियोगिता है इसको लेकर सभी ग्राम पंचायत के मानस मंडली ने न्याय की मांग किया है और दोषियों के ऊपर उचित कार्यवाही करने की मांग की है
0 Comments