कोरबा/कटकीडबरी (आईबीएन-24) अखण्ड पांच दिवसीय रामायण वर्ष 2023 ग्राम कटकीडबरी बस्ती में आयोजन किया गया ग्राम जन के साथ दूर दरार से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं ग्राम वासियों द्वारा बताया गया की यह मानस गंगा राम चरित्र मानस होने में हैं आज कल के बच्चे या आने वाली पीड़ी में ज्ञान प्रकाश ज्योति के रुप में और हमारे बच्चे इस चरित्र कथा सुनकर कुछ अपने विचारो को सद भाव जीवन की प्रेरणा मिले आज इस मानस यज्ञ की तीसरा रोज में शामिल दूर दूर से भरी मात्रा में संतों वा भजन मंडली का आगमन हो रहा है आज हमारे बीच कोरबा अंचल के हास्य कलाकार सीजी सिंगर भाई हीरामणी जी भजन कीर्तन वा हास्य व्यंग कर अपने भजन प्रस्तुति गीत के माध्यम से लोट पोट मंत्रमुक्त कर दिए इस मानस गंगा में शामिल मुख्य अतिथि कटघोरा छेत्री विधायक माननीय श्री पुरषोत्तम कंवर, विशिष्ट अतिथि श्री मति रीना अजय जायसवाल उपाध्यक्ष जिला पंचायत कोरबा श्री मति , प्रभा सिंह तंवर जनपद पंचायत छेत्र क्र,13 कटघोरा, श्री मति लेखनी बाई कंवर सरपंच नवापारा कटकीडबरी, आचार्य पं, श्री रमाकांत महाराज जी,पं, सुमित महाराज कथा व्यास पूजन हरदी बाजार वाले समिती के अध्यक्ष रामायण दास, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश कंवर सचिव तापेश्वर सिंह कंवर, प्रेम साय कोषाध्यक्ष महिपाल सिंह कंवर, मंगल सिंह कंवर द्वारा समस्त ग्रामवासी कटकीडबरी में हर्ष उल्लास का माहौल बना है आज श्री राम चरित्र महा यज्ञ भरी जन संख्या में श्रद्धा भक्ति में भाग ले रहें हैं
0 Comments