हरनमुड़ी में होगा सीजी केपीएल का आगाज,कोरबा कबड्डी खिलाड़ी नहीं लिए भाग।

 


कोरबा (आईबीएन-24) राज्य सरकार ने जब से ग्रामीण खेलों को बढ़ावा दिया है उसी से कब पढ़ाई खेल की जगह-जगह हो रही है खिलाडी कब पढ़ाई खेल में भी अपना करियर बना सकते हैं ऐसा ही घटना जिले के विकासखंड की पाल के तहत हरनमूडी में सीजीकेपीएल घटना होने जा रहा है जानकारी के अनुसार कोरबा जिले के खिलाड़ी सीजीकेपीएल खेलने के लिए परीक्षण नहीं दिया जिसके कारण कोरबा जिले के खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे जबकि ऐसे खिलाड़ियों से खिलाड़ियों के खेल में सुधार आता है और सीजीकेपीएल से प्रो का अध्ययन में सीजी केपी एल से खिलाड़ी के पूरे राज्य में चयन करना माना जाता है, इससे उन्हें उड़ान भरने के लिए पंख मिल जाते हैं यदि खिलाड़ी ऐसे मैचों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा नहीं दिखाएंगे तो खेल में निखार कैसे आएंगे ऐसे खिलाड़ी खेल की दृष्टि सिर्फ कोरबा जिले से आगे नहीं बढ़ेगी सिर्फ कोरबा जिले तक ही सीमित रह जाएगी जाना जाता है की कोरबा जिले की महिला का शिकार पूरे राज्य मेंमें अपना बेहतर प्रदर्शन करते हैं ऐसा माना जाता है लेकिन कोई भी उपयोगिता बेहतर नहीं होगी तो तभी होगा जब सीजी केपीएल मैं अपना बेहतर प्रदर्शन करने के दौरान स्थान की गारंटी दूंगा

Post a Comment

0 Comments