कोरबा(IBN-24NEWS) पहले बरबसपुर में सभी नेताओ और उनके संबंधियों की रजिस्ट्री रद्द करने की रखी मांग.।
आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया सत्तापक्ष के नेताओं ने राजस्व विभाग से मिलीभगत कर के बरबसपुर के भोले भाले ग्रामीणों को ठगकर जमीनें कौड़ियों के भाव में अपने संबंधियों के नाम कराई हैं तथा अब येन केन प्रकारेन बरबसपुर ने ट्रांसपोर्ट नगर शिफ्ट कर जमीनों के दाम बढ़ाकर करोड़ों के व्यारे न्यारे करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में भूलसिडीह में स्थान चयनित कर अपने ही लोगों द्वारा अपत्तिय लगाई जा रही है।
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को इस सुनियोजित भ्रष्टाचार पर कार्यवाही करने का आवेदन किया है तथा ट्रांसपोर्ट नगर को देबू पावर की खाली पड़ी जमीन या पूर्व चयनित चोरभठ्ठी की जमीन में स्थानांतरित करने की मांग की है।
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी से गौरव यादव , इब्राहिम खान, शुभम दुबे, लंबोदर भट्ट, कन्हैया राठौर इत्यादि उपस्थित रहे।
0 Comments