राम रस गंगा की धारा संतों के मुखार बृंद से बहने लगी, गूंजने लगी राम की जय जय कारा......।



कोरबा/बांकी मोंगरा(IBN-24NEWS) अखण्ड पांच दिवसीय रामायण प्रथम वर्ष ग्राम पुरेना बस्ती बांकीमोंगरा में आयोजन किया गया ग्राम जन के साथ दूर दरार से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं ग्राम वासियों द्वारा बताया गया की यह मानस गंगा राम चरित्र मानस लुप्त होने के कगार में हैं आज कल के बच्चे या आने वाली पीड़ी में सदेव सर्वस्व न्यौछावर रहे और हमारे बच्चे इस चरित्र कथा सुनकर कुछ अपने विचारो को सुधार सके जीवन की प्रेरणा मिली आज इस मानस यज्ञ की अंतिम छोर में शामिल दूर दूर से भरी मात्रा में संतों वा भजन मंडली का आगमन हो रहा है आज हमारे बीच कोरबा अंचल के हास्य कलाकार सीजी सिंगर भाई हीरामणी जी  भजन कीर्तन वा हास्य व्यंग कर अपने गीत शंकर भगवान के गीत टैक्टर में बारात जाबो कोन कोन मेढक भुत प्रेत देवताओं हास्य गीत के माध्यम से लोट पोट कर दिए समिती के संरक्षक संजय कुमार अध्यक्ष डॉ, शिवरतन सिंह कंवर सचिव प्रभु दयाल कोषाध्यक्ष इंद्रपाल यादव द्वारा प्रसस्ति पत्र श्रीफल से सम्मानित किया गया समस्त ग्रामवासी में हर्ष उल्लास का माहौल बना है भरी जन संख्या में श्रद्धा भक्ति में भाग ले रहें हैं।

Post a Comment

0 Comments