मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी के गढ़उपरोडा मंडल के शक्ति केंद्र अजगर बहार में पढ़े पूरी खबर...!

 


कोरबा (आईबीएन-24)जिला भाजपा के निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी गढ़उपरोडा मंडल के शक्ति केंद्र अजगरबहार के बूथ ग्राम पंचायत  अजगर बहार में मोर आवास, मोर अधिकार कार्यक्रम किया गया जिसमें  गढ़उपरोडा मंडल के कोषाध्यक्ष योगेश त्रिपाठी, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष हरिशंकर यादव, अनुसूचित जनजाति के महामंत्री रामायण सिंह  कंवर, हीरा सिंह कंवर,कृष्णादास महंत मीडिया प्रभारी गढ़ उपरोड़ा मंडल, शुक्रवार सिंह मंझवार, महिला मोर्चा के सदस्य जलेश तंवर, रामरतन देवांगन, बुधवार सिंह, देवचरण , चैनसिंह, महेंद्र सिंह कंवर, ग्राम पंचायत अजगरबहार के समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे, मोर आवास मोर अधिकार में संबंध में युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष हरिशंकर यादव  ने संबोधित करते हुए समस्त उपस्थित हितग्राहियों को उनके विगत 4वर्ष से रुके प्रधानमंत्री आवास के विषय में विस्तारपूर्वक बताया गया की छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार का मंशा गरीबों के पक्के मकान बनाने की नही है इनका मुख्य काम गांव गांव में अवैध शराब बिकवाना है।



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लगभग 16 लाख आवास की स्वीकृति किया गया था जिसमें से लगभग 12 लाख प्रधानमंत्री आवास को भूपेश सरकार रोक कर रखा है जो राज्य के अंश राशि होता है उसे नहीं दे रहा है ।

जिसके कारण छत्तीसगढ़ के गरीब जनता जिसको प्रधानमंत्री आवास मिलना था जो नहीं मिल पा रहा है। भूपेश बघेल की सरकार जनता के साथ खिलवाड़ क



र रहा है। भूपेश सरकार नहीं चाह रहा है कि गरीब का घर बने। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है प्रत्येक व्यक्ति का पक्का मकान हो घर में शौचालय हो घर में पानी हो घर में बिजली हो स्वास्थ्य सुविधा आयुष्मान कार्ड हो। गरीब के घरों में खुशहाली हो माननीय मोदी का सपना है ।और उसी सपना के साथ अपने काम को गरीब जनता के बीच दे रहा है। लेकिन छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार सभी योजनाओं को बंद कर रखा है। वे नहीं चाहते कि गरीब आगे बढ़े गरीब के घर में खुशहाली हो। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं व ग्रामीणजन उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments