दो बाइक आपस मे भिड़ंत दोनो युवक की हालत गंभीर



 जांजगीर (आईबीएन-24) जांजगीर के ग्राम पंचायत के सलखन में दोनो तरफ से आ रही तेज रफ्तार से बाइक ग्लैमर CG11AV 7074  और CG11AY 9957  के 12 :30 के बीज हुई जबरदस्त टक्कर से दोनो बाइक चालक को आई गंभीर चोटे  मौके पर  ही दोनो बाइक चालक बेहोश हालत में पड़े थे ग्राम खोरसी और सलखन का रहने वाले थे ।






ग्राम पंचायत सलखन के  ग्रामीण जन की भीड़ लग गई फिर थाना शिवरीनारायण की पुलिस टीम 112 को सूचना दी गई थोड़ी देर में एंबुलेंस की गाड़ी आकर खरौद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया दोनो बाइक सवार के लगे चोटों का उपचार करके  उसे बिलासपुर सिम्स अस्पताल के लिए भेजा गया ।


विकास शर्मा की रिपोर्ट

सलखन जांजगीर  छत्तीसगढ़

Post a Comment

0 Comments