चिकित्सको ने वापस अपनी मूलपद स्थापना स्थान मे दी अपनी जोइनिंग
रायगढ़ (आईबीएन-24) जिले में नियमित( Regular ) चिकित्सको का एक विकास् खन्ड से दुसरे विकासखन्ड मे जारी है सलन्गनिकरण, रायगढ़ जिला आयुष विभाग नियमो को अनदेखा कर , लेनदेन कर जिले के उच्च प्रशासनिक अधिकारी को भ्रामक जानकारी देकर नोटशीट मे अनुमोदन लेते हुये प्रति वर्ष सेवा वृद्धि कर सन्विदा चिकित्सको को उनकी मन मुताबिक केन्द्रों मे सन्लन्ग करते आ रहा था जो कि सचिव स्वास्थ्य विभाग और सन्विदा भर्ती अधिनियम तथा सेवा वृद्धि नियम शर्तो के प्रतिकुल है जिससे मुल पद स्थापना स्थान के केन्द्र के ग्रामीण मरीजो को चिकित्सकीय सेवाएं और आयुष चिकित्सा का लाभ नही मिल पा रहा था,,उच्च अधिकारियों को गलत / भ्रामक जानकारी देकर भ्रस्टाचार करने का आदि रायगढ़ जिला का आयुष विभाग के द्वारा सन्विदा डाक्टरो का एक विकास खन्ड से दुसरे विकास खन्डो मे लगभग 200-250किलो मीटर की दुरी के स्वास्थ्य केन्द्रों मे पुर्णकालिक दिवसो के लिये अवैधानिक सलन्गनिकरण का समाचार जब मिडिया ने उठाया तो जिले के आयुष विभाग ने अपनी गलतियों को मानते हुये आनन फ़ानन मे नियमप्रतिकुल चिकित्सको की सुविधानुसार मनमर्जी अनुसार सलन्ग्न केन्द्रों से उन्हे उनकी मुल पदस्थापना स्थानो मे कार्य करने सम्बन्धी आदेश जारी किया है सभी संविदा चिकित्सक अपनी अपनी पद स्थापना स्थान मे अपनी उपस्थिति दे चुके हैं किन्तु नियमित चिकित्सको पर विभाग आज भी मेहरबान है नियमित चिकित्सक. को भी एक विकासखन्ड के स्वास्थ्य केंद्र से दुसरे विकासखन्ड के स्वास्थ्य केन्द्र मे पुर्ण कालिक दिवसो के लिये संलग्न किये जाने के कारण मुल पदस्थापना स्थान के मरीज आयुष चिकित्सा प्रणाली और चिकित्सक की सेवा से वंचित हो रहे है इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित करने पर प्रशासन हरकत में आया है देखिए लिस्ट...
0 Comments