श्री साईं पालकी एवं कलश यात्रा का आयोजन सोमवार को 1 बजे दीपका नगर में रखा गया है।




कोरबा-दीपका (आईबीएन-24) कोरबा जिला अंतर्गत नगर पालिका परिषद दीपका नगर में ओम साईं सेवा समिति दीपका बस्ती एवं समस्त नगरवासी ने सोमवार को दोपहर 1 बजे भव्य साईं बाबा की पालकी व कलश यात्रा का आयोजन रखा गया है जिसमे दीपका नगर सहित आसपास के ग्रामीण जनताओं को आने की अपील की गई है इस कार्यक्रम को नगर पालिका परिषद दीपका के  वार्ड क्रमांक 06 के पार्षद आदरणीय श्री रोहित जायसवाल जी के सौजन्य से यह कार्यक्रम को अयोजन किया गया है आइये जानते है प्रभु श्री साईं जी के बारे में 
शिरडी देश में देखे जाने वाले सबसे प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों में से एक है। हर साल लाखों लोग शिर्डी के साई बाबा के दर्शन करने पहुंचते हैं। साईंनाथ पर लोगों की आस्था इस कदर है, कि उनके दर्शन के लिए लोग 7-8 घंटे भी लाइन में खड़े रहकर इंतजार करते हैं। मुंबई से लगभग 300 किमी दूर स्थित शिरडी का साईं बाबा का घर माना जाता है। आपको बता दें कि साईंबाबा एक संत थे, जिन्होंने जीवनभर जरूरतमंदों की सेवा की। भले ही आप शिरडी के दर्शन के लिए कितनी बार भी जा चुके हों, लेकिन यहां की कुछ बातों से आप आज भी अंजान हैं। तो आइए हम आपको शिरडी से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में बताते हैं

जब कुछ लोगों के साईं बाबा की शक्ति के बारे में सुना , तो वो उनकी एक तस्वीर खींचना चाहते थे। हालांकि, साईं बाबा ने कोई भी तस्वीर लेने से मना कर दिया। लेकिन बाद में वह अपने पैरों की फोटो क्लिक करवाने के लिए तैयार हो गए। भक्तों में से एक ने फायदा उठाया और उनकी पूरी लंबाई वाली तस्वीर क्लिक की। बाद में जब उन्होंने वह तस्वीर देखी, तो उसमें केवल साईं बाबा के पैर दिख रहे थे क्योंकि बाबा पूरे तस्वीर लेने के लिए मना किये था।
 

Post a Comment

0 Comments