ग्राम पंचायत सुतर्रा में मितानिन दिवस के अवसर पर मितानिनों को श्री फल व साड़ी देकर किया सम्मान......।

 



कोरबा/पोंड़ी उपरोड़ा(IBN-24NEWS) कोरबा जिला के विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत सुतर्रा में मितानिन दिवस मनाया गया मितानिनो का साड़ी श्रीफल वितरण कर सम्मान किया गया उक्त अवसर पर विधायक प्रतिनिधि एवं जनपद सदस्य प्रदीप जयसवाल जी सरपंच मनोहर विंध्यराज उपसरपंच जितेंद्र डिकसेना सचिव पंच श्रीमती शकुंतला श्रीमती आरती यादव ग्रामीण कृपाल सिंह मरकाम रोहित अश्वनी कुमार अमन जयसवाल गोलू जयसवाल सनी अनु यादव उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments