संवाददाता-आशा ठाकुर
कोरबा(IBN-24NEWS)सतनाम पंथ के प्रवर्तक बाबा गुरु घासीदास की 266वी जयंती के अवसर पर सतनामी कल्याण समिति के द्वारा सतनाम प्रांगण टीपी नगर कोरबा में 3 दिवसीय गुरु पर्व का आयोजन किया गया। जयंती के प्रथम दिवस 17 दिसंबर को सीतामणी से टीपी नगर सतनाम प्रांगण तक शोभायात्रा निकाली गई। दूसरा दिन बाबा की जयंती को धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर पहुंचे अतिथि भाजपा पूर्व महामंत्री नवीन पटेल ने सतनाम प्रांगण में विधि विधान से गुरू गद्दी और जैतखाम की पूजा अर्चना किया। साथ ही बाबा गुरु घासीदास के तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित और दीप प्रज्जवलित भी किया । श्री पटेल के समक्ष पंथी नृत्य और सतनाम चौका भजन अमृतवाणी पंथी प्रस्तुत किया गया। भक्ति भाव से परिपूर्ण देर रात तक चले पंथी नृत्य ने नवीन पटेल सहित भारी संख्या में मौजूद दर्शकों का मन मोह लिया। इस दौरान केके लहरे सहित सतनामी कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री यू आर महिलांगे, एसके बंजारा, सत्येंद्र डेहरिया, विजय दिवाकर, अनिकेत पाटले, रामचंद्र, आरडी भारद्वाज, सुनीता पाटले, मीडिया प्रभारी नरेंद्र दादू मनहर सहित भारी संख्या में नागरिकगण मौजूद रहे।
0 Comments