नवीन आरक्षण विधेयक के अनुमोदन हेतु छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग का प्रदेश व्यापी आंदोलन



कोरबा (आईबीएन-24) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री कैप्टन अजय यादव जी के आह्वान पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम प्रदेश प्रभारी श्री सुबोध मंडल जी तथा पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश अध्यक्ष श्री डॉ चोलेश्वर चंद्राकर जी के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ की जनता को सामाजिक न्याय प्रदान करने के उद्देश्य से माननीय श्री भुपेश बघेल जी के सरकार द्वारा पारित विधेयक को महामहिम राज्यपाल के द्वारा अनुमोदन प्रदाय करने हेतु 30/12/2022 प्रातः 11बजे से आई टी आई चौक तानसेन चौक कोरबा में धरना प्रदर्शन पश्चात महामहिम राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। कांग्रेस कमेटी जिला कोरबा ग्रामीण एवम शहर के समस्त पदाधिकारी ,कार्यकर्ता,पिछड़ा वर्ग समाज के समस्त सामाजिक संगठन अपनी उपस्थिति प्रदान कर कार्यक्रम को सफल बनाएं, राजेश मानिकपुरी जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी कोरबा ग्रामीण पिछड़ा वर्ग विभाग।

Post a Comment

0 Comments