कोरबा/सुतर्रा(IBN-24NEWS) कोरबा जिला अंतर्गत विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा के ग्राम पंचायत सुतर्रा में एफसीसी क्रिकेट क्लब द्वारा हाईस्कूल मैदान पर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है शुभारंभ के अवसर पर पहुंचे मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि एवं जनपद सदस्य प्रदीप जयसवाल द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर श्रीफल तोड़ फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया गया उक्त अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच मनोहर विंध्या राज उप सरपंच जितेंद्र डिकसेना चुन्नीलाल जयसवाल राजकुमार यादव रोहित कृपाल मरकाम अमन जयसवाल गोलू जयसवाल धनंजय विंध्यराज दर्शन विंध्यराज ललित सिंदराम बबलू हितेश एवं भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
0 Comments