बांकीमोंगरा के मोंगरा बस्ती पटवारी कार्यालय में नहीं है किसी प्रकार की सुविधाएं , जनता परेशान ।



संवाददाता-साबिर अंसारी की रिपोर्ट

कोरबा/बांकी मोंगरा(IBN-24NEWS)क्षेत्र बांकीमोंगरा, जिला कोरबा के उपनगरीय नगर निगम क्षेत्र में आता है, जहां ग्राम मोंगरा बस्ती में स्थित पटवारी कार्यालय जो कई वर्षो से सामुदायिक भवन को  बनाया गया है, जहां पटवारी से संबंधित काम के लिए आने वाले जन पहुंचते है पर लोगो को बड़ी परेसानी का सामना करना पड़ता है क्योंकि वो मोंगरा के अंतिम छोर में है जहां दूर दूर तक कोई उत्तम व्यवस्था नहीं मिलता और वहा अचानक अगर किसी को शौच की भी जरूरत पड़ने पर कोई व्यवस्था नहीं की गई है और न ही पीने का पानी का ,,  यह समस्या पिछले कई वर्षों से है यहां के काम जन के द्वारा कई बार नगर निगम , विधायक , पार्षद और निगम आयुक्त को इस समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंप जानकारी दी जा चुकी है, इसके बावजूद अभी तक कार्यालय में किसी भी प्रकार का सुविधा नही दी गई है, ग्रामीणों ने बताया कि हमारे वार्ड नंबर 63 में आता है और यहां कि पार्षद राजकुमारी कंवर है अभी तक उनके द्वारा इस प्रकार की समस्या को लेकर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दिखा है और ना इसको संज्ञान में लिया हैं जबकी मौखिक रूप से इस प्रकार की समस्या को पार्षद पति के समक्ष रखा जा चुके हैं इसके बावजूद पार्षद द्वारा किसी प्रकार ध्यान नही दिया जा रहा है । वहीं कई कोशिशों के बाद भी पटवारी से संबंधित पटवारी कार्यालय में पहुंच रहे ग्रामीणों और अधिकारियों के लिए काम से काम एक छोटा सा शौचालय और पीने के लिए पानी का व्यवस्था होना चाहिए, इस पर निगम और क्षेत्र के पार्षद को ध्यान दे यहा की स्थिति को व्यवस्थित करना चाहिए।

Post a Comment

0 Comments