"वन मितान जागृति अभियान कार्यक्रम"वन परिक्षेत्र धर्मजयगढ़ की उदउदा पंचायत में संपन्न....।


संवाददाता-महेंद्र सिदार


रायगढ़/धर्मजयगढ़(IBN-24NEWS) वन मितान जागृति अभियान वन मंडल धर्मजयगढ़ के मार्गदर्शन से वन परिक्षेत्र धर्मजयगढ़ के रेंजर किस्पोट्टा की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित रही,वही वन परिक्षेत्र धर्मजयगढ़ अंतर्गत नरकलो हाई स्कूल मिडिल स्कूल और रुपूंगा मिडिल स्कूल, उदउदा मिडिल स्कूल के शिक्षकों के सहयोग से कई छात्र छात्राओं को वन मितान जागृति अभियान कार्यक्रम के विस्तार से जानकारी वन विभाग द्वारा दिया गया, कई पेड़ पौधे की गुड़वता बताया गया, जंगल में रहने वाले जीव जंतु के विषय में विस्तार से वर्णन किया गया, (लघु वनोपज) तेंदूपत्ता, चार- चिरौंजी, जैसे अनेक शासन की विभिन्न योजना के बारे विस्तार से जानकारी बताया गया। छात्र छात्राओं के द्वारा चित्र कला की आयोजन किया गया,जिसमे कई छात्र छात्राओं के प्रशस्ति पत्र वन विभाग द्वारा भेंट किया गया,साथ ही सरकार की महत्वपूर्ण योजना नरवा विकास के तहत किए गए तालाब एससीटी निर्माण को दिखाए,और नरवा विकास योजनान्तर्गत कार्यों की भी छात्र छात्राओं के साथ साझा किए।।

 कार्यक्रम में उपस्थित रहे विधायक प्रतिनिधि सुरेश यादव, मदन सिंह बैगा,(सरपंच उदउदा) पुरनवासी यादव, (उप सरपंच उदउदा), कमलेश राम राठिया अध्यक्ष (व.प्र.समिति नरकालो),चंदन सिंह राठिया (व. प्र.समिति पंड्रीमौहा) सभी स्कूल के शिक्षक गण एवम अन्य वन विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारी,वन प्रबधक समिति,वन रक्षक समिति हाथी दल मित्र एवम क्षेत्र के कई वरिष्ठ ग्रामीण उपस्थित रहे।।

Post a Comment

0 Comments