छ•ग• युथ कांग्रेस के प्रियंका सारसर के आगमन पर युवा नेता वसीम अहमद(बिट्टू खान) ने बांकीमोंगरा मुख्य चौक में किया भव्य स्वागत।


संवाददाता-साबिर अंसारी

कोरबा(IBN-24NEWS) कटघोरा विधानसभा सभा क्षेत्र के महासचिव वसीम अहमद (बिट्टू खान) के ने बड़ी तादात में युवा साथी के साथ, प्रथम जिला कोरबा आगमन पर निकले छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस की सह प्रभारी सूश्री प्रियंका सारसर एवं छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के नवनिर्वाचित प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष मोनू अवस्थी का बांकीमोंगरा के मुख्य चौक में आतिशबाजी और, बाजे गाजे के साथ पुष्प गुच्छ से सुश्री प्रियंका सारस व आशीष मोनू अवस्थी का स्वागत किया गया । 

प्रदेश प्रभारी प्रियंका सारसर ने बताया की युवा कांग्रेस के द्वारा चलाए जा रहे बूथ जोड़ो ,यूथ जोड़ो कार्यक्रम के तहत जिले के दौरे पर है, विधानसभा चुनाव को कुछ ही महीने बचे है और अभी युथ कांग्रेस का चुनाव हुआ जिसमे सारे नवनिर्वाचित युवा चुन कर नई कमेटी बनी है, जिससे पूरे युथ में एक नई उमंग है और इस बार भी पूरे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को जीत हासिल कर विजयी होगी।

Post a Comment

0 Comments