ऊर्जाधानी संगठन व मितवा महिला कल्याण एवं सेवा समिति संस्था के सदस्य सेमिनार में करेंगे शिरकत।
कोरबा(IBN-24NEWS) हक व डीडीएच संस्था ने 22 दिसंबर गुरुवार को विश्व युवक केंद्र दिल्ली में खनन से प्रभावित महिलाओं और बच्चों के अधिकारों से संबंधित मुद्दों और आगे की राह पर चर्चा करने के लिए आयोजित जिला खनिज न्यास निधि (DMF) कार्यक्रम का सम्मेलन किया जा रहा है जिसमें कोरबा जिला से ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति जिला मीडिया प्रभारी ललित महिलांगे मितवा महिला कल्याण एवं सेवा समिति से संस्था प्रमुख श्रीमती संतोषी वर्मा प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर रामप्रताप पुलास्त माइनिंग वर्क दिलीप कुमार एव॔ शशि कुमार सूर्यवंशी सम्मेलन के कार्यक्रम शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हुए ।
ऊर्जाधानी संगठन के मीडिया प्रभारी ललित महिलांगे ने जानकारी देते हुए बताया कि कोयला बॉक्साइट और अन्य खनिज संप्रदा से जुड़े हुए देश के कई राज्यों से छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश आंध्र प्रदेश उत्तर प्रदेश गुजरात तेलंगाना दिल्ली और अन्य राज्यों से जिला खनिज न्यास निधि (DMF) सम्मेलन कार्यक्रम में संस्था के प्रमुख सदस्यों ने दिल्ली के सेमिनार सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं उन्होंने कहा कोरबा जिला औद्योगिक नगरीय खनिज संपदा से भरमार है और देश व राज्यों को राजस्व एवं बिजली आपूर्ति किया जाता है जिले के प्रभावित ग्रामों में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से जिला खनिज न्यास निधि (DMF) सही मायने में सदापयोग नहीं हो पा रहा है इस कारण किसानों का विकास नही हो पा रहा है और विकास के नाम पर छलावा हो रहा है ।
0 Comments