"वन मितान जागृति अभियान कार्यक्रम"वन परिक्षेत्र छाल की खर्रा गांव में संपन्न,विधायक ने भुरूकनी के सौंदर्य करण के लिए 20 लाख की घोषणा की....।



महेन्द्र कुमार सिदार- ब्यूरो चीफ रायगढ़

रायगढ़/धर्मजयगढ़(IBN-24NEWS) वन मितान जागृति अभियान वन मंडल धर्मजयगढ़ के मार्गदर्शन से छाल वन परिक्षेत्र छाल के रेंजर मस्कुल्ले जी की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि रहे क्षेत्रीय विधायक लालजीत सिंह राठिया जी, वही वन परिक्षेत्र छाल अंतर्गत बोजिया हाई स्कूल और कटाईपाली सी के प्राचार्य सहित कई छात्र छात्राओं को वन मितान जागृति अभियान कार्यक्रम के विस्तार से जानकारी वन विभाग द्वारा दिया गया,कई पेड़ पौधे की गुड़वता बताया गया, जंगल में रहने वाले जीव जंतु के विषय में विस्तार से वर्णन किया गया, फिर उसके बाद छात्र छात्राओं के द्वारा चित्र कला की आयोजन किया गया,जिसमे कई छात्र छात्राओं के प्रशस्ति पत्र एवम् सील्ड वन विभाग द्वारा भेंट किया गया।


साथ ही सरकार की महत्वपूर्ण योजना नरवा विकास के तहत किए गए साखो सुंदरी नाला,में कार्यों की भी छात्र छात्राओं के साथ साझा किए, और भुरूरकनी,(तपस्वी)स्थल खार्रा में सभी लोग पहुंच कर वहा की पेड़ पौधे एवम् कई आयुर्वेद पौधे की भी जानकारी साझा किए, क्षेत्रीय विधायक जी ने अपने उद्बोधन में सभी छात्र  छात्राओं को प्रेणा दिया की हमारे पूर्वज पहले जंगल में तपस्या करते थे, कंद मूल खाते थे, और अपना शरीर स्वस्थ रखते थे, वही विधायक जी ने भिरुकनी (तपस्या) स्थान को सौदरीय कारण के लिए आने वाला बजट में 20 लाख देने की घोषणा की।। कार्यक्रम में उपस्थित रहे जनपत उपाध्यक्ष रमेश कुमार अग्रवाल, महेन्द्र सिदार (अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज), रामनाथ साहू, मनोज साहू शिक्षक अरविंद साहू,अनिमा कुजूर(योगा शिक्षक)वन प्रबंधक समिति, फिलमोल तिर्की,(बोजिया वन पाल) छोटेलाल मरकाम(हाटी वनपाल) मुकेश सिदार (बनहर वनपाल) जेठ शिंह सरपंच खर्रा,कार्तिक राठिया सरपंच सम्हारशीघा एवम अन्य वन विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारी,वन प्रबधक समिति,वन रक्षक समिति हाथी दल मित्र एवम क्षेत्र के कई वरिष्ठ ग्रामीण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments