कोरबा/कटघोरा(IBN-24NEWS) कटघोरा ब्लाक अंतर्गत के दुरस्थ ग्राम सोनपुरी मे मातृ शक्तियों व मितानिनो द्वारा भाजपा नेता राजेश यादव व कोरोना योद्धाओं को साल, साडी,श्रीफल व पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया गया।
सम्मान के अवसर पर रुक्मणी यादव ब्लाक समन्वयक,कमलेश लहरे एम टी,संतरी कन्वर आर एच ओ को कोरोना के समय महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने पर कोरोना योद्धा के रूप मे साड़ी पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। जानकी सारथी ने बताया कि राजेश यादव का सहयोग पुरे प्रदेश को मिलता है इनके प्रयास से सफाई कर्मचारी व एस ई सी एल कर्मचारी अपने अधिकारियों के प्रताड़ना से आत्महत्या कर रहा था उसे रोका।पाली मे मुख्यमंत्री के कार्यक्रम मे टी आई को निलंबित किया गया था तथा धमतरी जी महिला पुलिस को निलंबित किया गया था दोनो को बहाल कराने मे महत्वपूर्ण भूमिका रहा। बालोद मे पुलिसकर्मी द्वारा एक बच्चे को सिगरेट से गोद दिया था इनके प्रयास से पुलिसकर्मी पर कार्यवाही हुआ।इसी प्रकार हरदी बाजार के कृषक का धान का राशि 8 महीने बाद अथक प्रयास से दिलवाया,लोटलोता में कृषको का खेत राखड़ से पटा था उसका मुआवजा दिलावाया,बिलासपुर कटघोरा रोड एन एच बक्साही के किसानो को राखड़ खेत मे पटने से मुआवजा दिलवाया।मितानिनो को कोरोना काल जी प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी को पत्र लिख कर मितानिनो को राशि दिलवाने मे महत्त्वपूर्ण अदा किया गया था। सफाई कर्मचारियो के हित के लगातार काम कर रहे।इनका सेवा कार्य प्रेरणदायक है।
स्वागत गीत सहोदरी महंत ने प्रस्तुत किया।मंच संचालन सुनीता यादव ने किया।अंत मे आभार व्यक्त सुशीला कन्वर ने किया।
इस अवसर पर रुक्मणी यादव ब्लाक समन्वयक,एम टी कमलेश लहरे,संतरी कंवर आर एच ओ,जानकी सारथी, सहोद्री महंत, चंदा बाई कंवर, सोनकुवर यादव, सुशीला बाई कंवर, बबीता कंवर, सुख बाई यादव, बुधवारा यादव, चंद्रकुमारी यादव, सुशीला कंवर, सुनीता यादव, उषा यादव, धनमती विश्वकर्मा, धन बा,ई तिजबाई,मधुसोंनी, हेमबाई, प्रेमलता, लक्ष्मीन बाई आदि उपस्थित रहे।
0 Comments