बैगलेस डे पर शा.प्रा.एवम पूर्व माध्यमिक कन्या शाला घोघरी में धूमधाम से मनाया गया संविधान दिवस......।




मालखरौदा(IBN-24NEWS) शा .प्रा.एवम पूर्व माध्यमिक कन्या शाला घोघरी विकास खंड मालखरौदा जिला सक्ती में बैग लेस पर संविधान दिवस के शुभ अवसर पर बहुत धूमधाम से संविधान दिवस मनाया गया ।कार्यक्रम की शुरुआत डा.भीम राव अम्बेडकर जी,की पुजा अर्चना करके की गई ।संविधान की उद्देशिका का वाचन राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षिका श्रीमती प्रतिभा यादव के द्वारा किया गया और बच्चे उनका दोहराते गए।संविधान दिवस के दिन विद्यालय में निबंध, क्विज , बादविवाद, प्रतियोगिता , फैंसी ड्रेस और सामूहिक नृत्य का आयोजन किया गया था जिसमे बच्चे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। फैनी ड्रेस में  बाबा साहब के किरदार में हरीश था।सभी बच्चें भारत का संविधान, जब तक सूरज चांद गगन में ...सारे जग में अमर रहेगी बाबा  तेरी कहानी गीत पर झूम उठे । अंत सभी को प्रसाद में नारियल, फल ,खीर ,चना  वितरण किया गया ।सभी बच्चे बहुत खुश थे ।प्राथमिक शाला घोघरी के नवनियुक्त प्रधान पाठक श्री कुलदीप कुर्रे   ,श्री सूरज पटेल,श्री ,श्री केसर कुमार देवांगन और एसएमसी के सदस्य उपस्थित थे। सभी ने बच्चों को शुभकामनाएं दी ।

Post a Comment

0 Comments