भाजपायुमो मंडल पोंडी उपरोड़ा के द्वारा विद्युत दर कम करने हेतु ऊर्जा मंत्री रायपुर के नाम से कनिष्ठ अभियंता बांगो को सौंपे ज्ञापन.......।



कोरबा/पोंडी उपरोड़ा(IBN-24NEWS) भाजपायुमो पोंड़ी उपरोड़ा मंडल अध्यक्ष मनोज डिकसेना के अध्यक्षता में  ऊर्जा मंत्री महोदय रायपुर के नाम से विद्युत वितरण केंद्र बांगो में ज्ञापन दिया गया है जिसमे छत्तीसगढ़ राज्य में हो रही विद्युत दर में बढ़ोतरी को कम करने व अतिरिक्त सुरक्षा निधि समाप्त करने आग्रह किया गया है, ताकि छत्तीसगढ़ के गरीब किसान भाइयों को राहत मिल सके,और आम जनताओं को बिजली प्रति यूनिट ऊर्जा प्रभार के अलावा अन्य राशि बिजली बिल में जोड़ा जाता है उसे कम करने की बात ज्ञापन में दर्शाया गया है, ताकि विद्युत उपभोक्ताओं को राहत मिल सके.....।



  आने वाली दिनों में अगर बिजली बिल में बढ़ोतरी करते हुए बिजली बिल कम नही करने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा जनता के हित मे कार्य करते हुए उग्र आंदोलन करने हेतु बाध्य होगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी,,,,ज्ञापन देने के दौरान किरण मरकाम भाजपा जिला उपाध्यक्ष, रामकुमार यादव मंडल महामंत्री, मनोज कुमार डिकसेना अध्यक्ष भाजयुमो मंडल पोड़ी उपरोड़ा, शिव शंकर उकेय महामंत्री भाजयुमो मंडल पोड़ी उपरोड़ा, आशीष मरकाम,अन्य सदस्य उपस्थित रहे.....।

Post a Comment

0 Comments