तेलसरा आबका,सहायिका से हितग्राही परेशान,बंद पाया गया आं.बा. केंद्र.....।



कोरबा/कटघोरा(IBN-24NEWS) विकासखंड कटघोरा के अंतर्गंत ग्राम पंचायत तेलसरा के आंगन बाड़ी केंद्र क्रमांक 3 का पोषण अभियान समिति के छत्तीसगढ़ के प्रदेश सदस्य राजेश यादव व ग्राम स्वास्थ्य समिति के साथ निरीक्षण करने पर बंद पाया गया।



       ज्ञात हो की आंगन बाड़ी  द्वारा जच्चा बच्चा स्वस्थ रहे इसलिए ग्राम  टोला मुहल्लो मे संचालित किया जा रहा है किन्तु तेलसरा पंचायत मे योजनाओं का पलीता लगाया जा रहा है।हितग्राहियो ने बतलाया कि आज दिनांक 04 नवम्बर 2022 को आँगन बाड़ी सहायिका ने देव उठनी त्यौहार है कहकर अवकाश कर दिया है ।इस संदर्भ मे परियोजना अधिकारी पितर जाटवर ने बताया किसी प्रकार का देव उठनी पर अवकाश नही है।



        यहां कार्यरत आँगन बाड़ी कार्यकर्ता पिछले दो वर्षो से नही आ रही विभाग को पूर्ण जानकारी है किन्तु कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं किया गया है यह महिला बाल विकास विभाग का घोर लापरवाही को उजागर कर रही है।जिसका शिकायत समिति के सदस्यों ने महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया तथा राजेश यादव पोषण अभियान समिति छत्तीसगढ़ के सदस्य से किया गया है।साथ ही हितग्राहियो ने बतलाया कि प्रसूता मताओ  को दी जाने वाली किट में आधा अधूरा सामग्री का वितरण किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments