संवाददाता : हजरत खान की खास खबर
मोरगा (आईबीएन-24)कोरबा जिला के दूरस्थ वनांचल छेत्र के हाई स्कूल मोरगा में सरस्वती साईकल योजना के तहत साइकिल का वितरण किया गया छेत्र के छात्राओं को सायकल मिलने के बाद न केवल छात्राओं के समय की बचत होगी, बल्कि उनमें शिक्षा के प्रति ललक भी बढ़ेगी। कुछ समय पहले गरीबी और शैक्षिक संस्थानों की दूरी अधिक होने की वजह से लड़कियों को स्कूल छोड़ना पड़ता था। लड़कियों के स्कूल छोड़ने की दर कम करने से राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री सरस्वती साइकिल योजना शुरू की।
इस योजना के तहत छात्राओं को मुफ्त साइकिल प्रदान करके उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया गया, इस योजना के शुरु होने के बाद से प्रदेश में बालिका शिक्षा का आंकड़ा बढ़ा है। योजना के शुभारंभ के दौरान सिर्फ अजजा वर्ग व बीपीएल श्रेणी की छात्राओं को ही साइकिल प्रदान की जाती थी। लेकिन बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने पिछले कुछ वर्षों से सभी वर्गों की बालिकाओं को योजना का लाभ दिया जा रहा है।
ये योजना बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने वरदान साबित हो रही है। खासकर दूरस्थ क्षेत्रों की ऐसी बालिकाएं जो पढ़-लिखकर कुछ कर कुछ कर गुजरना तो चाहती थीं लेकिन परिवार की माली हालत और घर से विद्यालय कि अधिक दूरी उनकी राह में बाधा बनी हुई थी। उन सभी छात्राओं के सपनों को साकार करने इस योजना ने संबल प्रदान किया।
पहले दूरदराज के इलाकों से स्कूल में पढ़ाई करने आने वाली छात्राओं को अपने घर से घंटों पहले निकलना पड़ता था। साथ ही स्कूल की छुट्टी होने पर वे देरी से घर पहुंचती थी। उनका आधा समय इसी में निकल जाता था।
अब इनका रास्ता कोई नहीं रोक सकता।
ये तस्वीर बता रही है कि इन छात्राओं को पढ़ने और बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। अब ये छात्राएं पढ़-लिखकर अपने सपनों को साकार कर सकेंगी। मुख्यमंत्री सरस्वती योजना के तहत मिली साइकिल में स्कूल से घर की दूरी अब मिनटों में तय हो जाती है सायकल वितरण कार्यक्रम में ग्राम पंचायत मोरगा के उप सरपंच सुनील अग्रवाल, एसएमडीसी अध्यक्ष राधेश्याम आर्मो व स्कूल के शिक्षक-शिक्षिका एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।
0 Comments