संवाददाता-साबिर अंसारी
कोरबा(IBN-24NEWS) प्रेस क्लब बाकी मोंगरा के द्वारा बिलासा ब्लड बैंक कोरबा के सहयोग से हनुमान चौक बाकी मोंगरा में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया शिविर में प्रेस क्लब बाकी मोंगरा, छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ कुसमुंडा, व्यापारी वर्ग, छात्रवर्ग और बुद्धिजीवी महिलाएं सहित युवा वर्ग ने बड़ी मात्रा में रक्तदान कर मानवता का मिशाल दिया।
1 महिला समेत कुल 53 लोगो ने रक्तदान किया जो सुबह 11:00 बजे से शुरू होकर शाम 5:00 बजे तक हुआ,,,, प्रेस क्लब बाकी मोगरा के संरक्षक अकबर, मकसूद, अध्यक्ष महेंद्र सिंह, सचिव निसांत झा, कोषाध्यक्ष मंत राम, सदस्य अरुण सांडे, साबीर अंसारी, दिवाकर, विमल सिंह व सभी पत्रकार साथी ने उपस्थिति देकर आप सभी रक्तदाताओं को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।
0 Comments