कोरबा-पाली (आईबीएन-24) महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना सरकारी योजनाओं में एक महत्वपूर्ण योजना है इस योजना के अंतर्गत बेरोजगार गरीब परिवार बीपीएल परिवार के लोगों को उन्हें निजी स्थान के 5 किलोमीटर दायरे में रोजगार उपलब्ध कराया जाता है 1 वर्ष में 100 दिन कार्य गारंटी दी जाती है लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही इस महत्वपूर्ण योजना का दुरुपयोग भी किया जाता है ऐसा ही एक मामला की शिकायत सामने आया है मनरेगा के तहत तालाब गहरीकरण में हुए फर्जीवाड़ा के संम्बंध में जांच कराने अलगीडांड ग्रामीणों ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी और अनुविभागीय अधिकारी को शिकायत पत्र सौंपा ।
ग्रामीणों ने बताया मुख्य मार्ग पर स्थित मधुबन तालाब का गहरीकरण कराया गया जहां मेट के सदस्यों द्वारा मनरेगा कार्य में लाखों रुपयों का बंदरबांट किया गया है उन्होंने बताया कि यहां कुछ ऐसे लोगों से मजदूरी कराना दर्शाया गया है,जो पिछले 5 -10 सालों से इस गांव में निवासरत नहीं हैं,और कुछ मजदूर काम नहीं किया है,ऐसे लोगों का मास्टर रोल में मजदूरी दर्ज कर मेट सदस्यों द्वारा मिलीभगत कर राशि भुगतान कराया गया है आगे उन्होंने सीईओ को शिकायत पत्र देकर कहां है की तालाब गहरीकरण खुदाई में लगे मजदूरों की समस्त दस्तावेज की भौतिक सत्यापन किए जाने पर मेट सदस्यों की काली करतूत उजागर होना संभव बताया है जिसका स्पष्ट रूप से सही मजदूरी करने वाले आवेदकों के समक्ष जांच करने को कहां है ताकि फर्जी मजदूरी करने वाले दोषियों का सही पता चल सके उक्त मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए भुगतान राशि का रिकवरी करने कहां है ताकि ऐसे लापरवाही करने वाले को सबक मिले और फर्जी करने से पहले सौ बार सोचे
0 Comments