कोरबा(आईबीएन-24)छत्तीसगढ़ राज्य के कोरबा जिला अंतर्गत कटघोरा तहसील को जिला बनाने की मुहिम अब तेज होती नजर आ रही है पदयात्रा में वे रायपुर पहुंचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलकर कटघोरा वासियों की लम्बे समय से चली आ रही, जिले की मांग को उनके समक्ष रखेंगे और कटघोरा को जिला का दर्जा दिलाने के लिए आग्रह करेंगे पिछले कई वर्षो से कटघोरा को जिले का दर्जा दिलाने का संघर्ष कर रहे कटघोरा अधिवक्ता संघ ने, कटघोरा को जिला दर्जा दिलाने रायपुर जा रहे युवा उत्तम सिंह रंधावा को हरी झंडी दिखा कर रवाना करते हुए किया हौसला बुलंद ।
उत्तम सिह रंधावा ने 01 नवंबर को छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना दिवस पर कटघोरा से रायपुर पैदल यात्रा शुरू की जो लगभग 200 किलोमीटर पैदल चलकर रायपुर सीएम हाउस पहुंच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिल कटघोरा को जिला दर्जा दिलाने का मांग करेंगे।
उत्तम रंधावा की पदयात्रा का शुरुआत आतिशबाजी, करमा नाच के साथ अधिवक्ता संघ व आम जनों ने अपना भरपूर सहयोग देते हुए अपनी समर्थन व खुशी जाहिर किया,,अधिवक्ता संघ के सचिव अमित सिन्हा ने बताया कि अब महसूस हो रहा है की कटघोरा को अब जिला दर्जा मिल जायेगा,और इससे सम्पूर्ण कटघोरा के शहर व ग्रामों का विकास होगा ।
उत्तम सिंह रंधावा की यह पैदल यात्रा पिछले कई महीनों से सुनिश्चित की जा रही है जिसकी शुरुआत 01 नवम्बर को तय की थी।
31/10/22 को युवा कांग्रेस के द्वारा भी रायपुर पदयात्रा की शुरुआत की गई है, जिसका उत्तम रंधावा ने युवा कांग्रेसियों की प्रशंसा की है।
इस पदयात्रा में उत्तम रंधावा के साथ युवा साकेत वर्मा, सुनील कुर्रे, चंद्रकांत डिक्सेना, आशीष श्रीवास्तव, मनोज दुबे, सुशील साहू, नारायण सिंह, चितरंजन पटेल व लालू साहू ने अपना योगदान दे सहयोग दिया हो काफी सराहनीय है।
0 Comments