संवाददाता : हजरत खान की खास ख़बर
मोरगा-कोरबा (आईबीएन-24न्यूज) छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध पर्यटन स्थल कहे जाने वाले गोल्डन आइलैंड टिहलीसरई में मोटरबोर्ड, रिसॉर्ट,होटल पार्किंग बेरियर एवं डुबान से पीड़ित परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए संयुक्त वन प्रबंधन एवं पर्यटन विकास समिति ने कोरबा कलेक्टर जनदर्शन में दिनांक 11-10-2022 को आवेदन प्रस्तुत किया है,गहरी झील के किनारों पर हरी-भरी पहाड़ियां हों तो घने जंगल के बीच कैंपेनिंग का आनंद ही कुछ और है। ऐसी सैर के शौकीन गोल्डेन आइलैंड के सैलानियों के लिए एक अच्छी खबर है। राज्य में ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय पर्यटन केंद्र की पहचान बना चुके गोल्डन आइलैंड जहाँ प्रतिदिन सैकड़ों लोग पर्यटन के लिए जिले सहित अंतरजिला व अन्य राज्यों से भी लोंगो का आना-जाना लगा रहता है, जिसको देखते हुए गोल्डन आइलैंड में समितियों के द्वारा सर्व सुविधा उपलब्ध व भू-विस्थापित पीड़ित परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कोरबा जिला के संवेदनशील कलेक्टर को आग्रह किया गया है ताकि पीड़ित परिवारों को रोजगार मिल सके और पर्यटन के लिए आये लोगों को सुविधा मिल सके गोल्डन आईलैंड को विकसित करने से यह पूरा सर्किट ही आकर्षक हो जाएगा, क्योंकि सभी टापू के साथ-साथ पानी स चमचमाता एरिया किसी विदेशी टूरिज्म सर्किट से कम नजर नहीं आता,गोल्डन आइलैंड कोरबा जिला में पार्क, वाटर पार्क और रिसॉर्ट श्रेणी के क्षेत्र में परिवार और दोस्तों के लिए शीर्ष और सर्वोत्तम स्थलों में से एक है। इसे पार्क, वाटर पार्क, रिसॉर्ट, मनोरंजन पार्क, वाटर पार्क, पिकनिक स्पॉट, एडवेंचर पार्क और बहुत कुछ के रूप में भी देखा जा सकता है गोल्डन आइलैंड एक अच्छा पार्क है क्योंकि इस पार्क में काफी संख्या में लोग आते हैं, लोग इस पार्क को पसंद करते हैं, यह पार्क हमेशा साफ-सुथरा रहता है, लोगों को यहां आने और समय बिताने में कोई परेशानी नहीं होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां मनोरंजन की और भी कई सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस पार्क में बच्चों के लिए भी एक सुरक्षित जगह है, लोगों को कोई परेशानी नहीं होती है और लोग यहां आसानी से मनोरंजन कर सकते हैं।
0 Comments