हाई स्कूल सुतर्रा में संकुल स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता सम्पन्न.......।

 



कोरबा/पोंड़ी उपरोड़ा(IBN-24NEWS) मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि एवं जनपद सदस्य प्रदीप जयसवाल जी की उपस्थिति में विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा के ग्राम पंचायत सुतर्रा हाई स्कूल के परिसर में संकुल स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता के तहत प्रदर्शनी लगाया गया जिसमें संकुल के स्कूलों सुतर्रा अचानकपुर  कसनिया डीपोपारा से प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला  के छात्र छात्राओं द्वारा शिक्षा एवं संदेशप्रद  उद्देश्य से बनाए गए समानो का प्रदर्शनी लगाया गया ।


जिसमें प्राथमिक शाला  स्तर पर प्रथम  सुतर्रा स्कूल के रोबोट द्वितीय कसनियां स्कूल के स्थानीय मान तृतीय  अचानकपुर स्कूल के माचिस का रेल एवं माध्यमिक शाला स्तर पर प्रथम  सुतर्रा स्कूल के स्वान यंत्र द्वितीय  कसनियां स्कूल के राज्य उत्सव तृतीय अचानकपुर स्कूल के गणित आकृति को पुरस्कृत किया गया उक्त अवसर पर जनपद सदस्य प्रतिनिधि कृपाल सिंह मरकाम दुर्गेश जयसवाल चुन्नीलाल जयसवाल गोलू जयसवाल निखिल  रेदास हाई स्कूल के प्रभारी प्राचार्य अनूप कौशिक सर सीएससी भास्कर सर प्रधान पाठक श्रीमती रेणु कवर रमेश जायसवाल नारायण सिंह पैकरा श्रीमती सुषमा साहू श्रीमती आश्रिता तिर्की मंगल जगत समस्त स्कूलों के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments