खोड़री/तुमान :- देश का भविष्य पेड़ के नीचे अधिकारी बने मुख्य दर्शक :- जानिए पूरी मामला....।


                 
                (पेड़ के नीचे छात्र/छात्राएं अध्ययन करते हुए)


कोरबा/पोडीउपरोड़ा(IBN-24NEWS) आजादी के सात दशक बाद भी पोडी उपरोड़ा प्रभावित क्षेत्र के लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। एक तरफ जहां सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोगों को दर दर की ठोकर खानी पड़ती है। वही बच्चे आज भी पेड़ के छांव में शिक्षा प्राप्त कर रहें है...वहीं आसमान के नीचे बैठकर बच्चे भोजन भी करते है। शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारी मूकदर्शक बने है। राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवल, शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम, जिला शिक्षा अधिकारी, लिखित आवेदन के जरिये जानकरी भी दिया गया हैं। लेकिन अभी तक को अस्वशन नहीं दिया गया खाली मुख्यदर्शक बने हैं उच्यअधिकारी  छात्र / छात्राओं की भविष्य संकट मे नजर आ रहे न जाने कब अपनी नजर कब घूमयेंगे अधिकारी इस ओर.ये पूरा मामला विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा ग्राम पंचायत खोडरी का है जहां मा. शाला खोड़री भवन अति जर्जर होने के कारण भवन टूट फुट कर गिर गया है। 



जिसके कारण स्कूल मे पढ़ाने वाले बच्चे पेंड के नीचे बैठकर पढ़ाई कर रहे है आदिवासी अंचलिक क्षेत्र के गरीब बच्चों की तादात प्रति वर्ष दर्जनों संख्या यहां की 100 से भी अधिक विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहें हैं।  और सत्र 2004 से अतिरिक्त कक्ष में लगातार कक्षा 6वी से 8वी तक के बच्चों का अतिरिक्त कक्ष के माध्यम से संचालित पढ़ाई लिखाई हो रहा हैं जो अभी की वर्तमान स्थिति मे पूण रूप से जर्जर हो चुका है और बरसात की दिनों में पानी टपकते रहता हैं. एंव बीच का कालम भी टूट चुका है जिससे बच्चों के लिए कहीं बड़ी दुर्घटना की चेतावनी दे रहा है।


शिक्षकों के द्वारा अधिकारियों को सूचना दे चुके हैं लेकिन उसके बावजूद भी ऐसे संवेदनशील मामले को हलके में लेना समझ से परे हैं क्या छात्र छात्रों के साथ बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहे है. गौरतलब की बात है कि कांग्रेसी नेताओ को भी  लिखित आवेदन दे चुके है लेकीन नए भवन की बात ठंडे बस्ते में ही पड़ी है और बच्चो को मजबूरी वश पेड़ के नीचे बैठकर अध्यन करना पड़ रहा है।

Post a Comment

0 Comments