बांकी मोंगरा प्रेस क्लब और बिलासा ब्लड बैंक के सहयोग से कल दिनांक 26 नवंबर को बांकी मोंगरा म होगी विशाल रक्तदान शिविर...।


संवाददाता-साबिर अंसारी

कोरबा(IBN-24NEWS) समय कल सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बांकी मोंगरा हनुमान चौक में शिविर लगाई जाएगी जिसमे पत्रकार गण व आम जनों ने रक्तदान के लिए हिस्सा ले रहे है, और प्रेस क्लब बांकी मोगरा ने आप सभी ने निवेदन किया है की इस रक्तदान शिविर में अपना कीमती रक्त दान जरूर करे, आपके एक दान से किसी की जिंदगी बच सकती है ।

Post a Comment

0 Comments