खबर का असर - आईबीएन 24 ने प्रमुखता से किया प्रकाशित.....,गलत परंपरा की शुरुआत - शिविर के आमंत्रण पत्र में जनपद सदस्य की सूची से नाम गायब।




कोरबा/पाली(IBN-24NEWS) राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से पोटापानी स्कूल के प्रांगण में एनएसएस कैंप शिविर के आमंत्रण कार्ड में पोटापानी जनपद सदस्य योगलक्ष्मी अनिल मरावी का नाम गायब होने को लेकर आईबीएन 24 ने शीर्षक गलत परंपरा की शुरुआत शिविर के आमंत्रण पत्र में जनपद सदस्य की सूची से नाम गायब को लेकर आज के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया जिसे संज्ञान में लेते हुए हाई स्कूल के प्राचार्य ने जनपद सदस्य योगलक्ष्मी मरावी का आमंत्रण कार्ड में नाम जुड़वाया,साथ ही सरपंच प्रतिनिधि का नाम दर्ज में सुधार किया गया,इस मामले को लेकर योगलक्ष्मी अनिल मरावी नाराज थे अब उन्हें मंच में सम्मान के साथ आमंत्रित किया गया है।

Post a Comment

0 Comments