संवाददाता-साबिर अंसारी
कोरबा(IBN-24NEWS) नगर निगम क्षेत्र बांकी मोंगरा डेली मार्केट के बगल सबसे पुराना नाला बना है, जो वार्ड क्रमांक 67 गजरा में आता है, नाले के बगल में इनायतुल्ला कुरैशी का मकान और दूसरे तरफ डेली मार्केट स्थित है, इनायतुल्ल व आसपास के दुकानदारों द्वारा नाले की साफ सफाई करने और नाला को पक्का बनाने बावत पिछले 10 वर्षो से लगातार बांकी जोन नगर निगम व आयुक्त को शिकायत पत्र दी जा रही है पर अब तक किसी भी प्रकार का न तो सफाई हुई और न ही कोई समाधान,,,
बांकी मोगरा के लगभग सारे क्षेत्र का गंदा पानी इस नाले में आती है जिसके वजह से आए दिन नाले का पानी आस पास के दुकानों व मकानों में घुस जाती है और आसपास में बदबू फैली रहती है जिसके वजह से लोगो को बड़ी परेशानियों होती है,,,,
इनायतुल्ला द्वारा बताया गया की इस समस्या को नगर निगम बांकी मोंगरा, और आयुक्त महोदय को पिछले 10 वर्षो से अवगत कराया जा रहा है पर अब तक कोई भी समाधान नहीं हो पाया है, और अब तो मकानों के सामने भी नाले का सिलेप टूट गया है जिससे आसपास के लोगो को बहुत परेशानी हो रही है, साथ ही आयुक्त महोदय से निवेदन की है की इस नाले का सिलेप की व्यवस्था और सफाई कर पक्का निर्माण करा दे तो हम सदा आभारी रहेंगे।
0 Comments