एसडीएम कार्यालय में रेलवे और एसईसीएल के अधिकारियों के साथ सयुंक्त बैठक में सार्थक वार्ता के बाद लिया गया निर्णय।
कोरबा/कटघोरा(IBN-24NEWS) गेवरा पेंड्रा रेल कॉरिडोर के साथ एसईसीएल गेवरा और दीपका को जोड़ने वाली रेलवे लाइन से प्रभावित होंने वाले कृष्णा नगर के नागरिकों को उनके मकान व परिसम्पतियों की मुआवजा की मांग को लेकर प्रस्तावित कल के रेल चक्काजाम को स्थगित कर दिया गया है । आज एसडीएम कार्यालय में आयोजित सयुंक्त बैठक में लिए गए सार्थक निर्णय के बाद आंदोलन को स्थगित किया गया है ।
ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति के बैनर तले पेंड्रा रोड रेल कारीडोर से प्रभावित होने वाले कृष्णानगर दीपका के प्रभावितों ने अपनी परिसम्पतियों की मुआवजा की मांग करते हूये चरणबद्ध आंदोलन के दूसरे चरण में दीपका थाना चौक के सामने आंदोलन किया था और मौके पर एसडीएम कटघोरा ने आज 13 अक्टूबर को बैठक कर उचित पहल करने का आश्वासन दिया था । उसी के तहत आज आयोजित बैठक में एसडीएम के पी तेंदुलकर , तहसीलदार , सीआरएल (रेलवे ) राजेश खरे , अवधेश सिंह , एसईसीएल गेवरा भू राजस्व अधिकारी अमिताभ तिवारी सहित अन्य अधिकारियों के साथ ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति के केंद्रीय अध्यक्ष सपुरन कुलदीप , और इकाई पदाधिकारियो के साथ वार्ता सम्पन्न हुआ । जिसमें मुआवजा भुगतान में आ रही तकनीकी दिक्कत को दूर करने के लिए एक सप्ताह का समय लिया गया । बैठक में यह भी आश्वस्त किया गया हैं कि बिना मुआवजा भुगतान के किसी भी दशा में रेल पथ निर्माण कार्य को आगे नही बढाया जाएगा और ग्रामीण विस्थापित नही होंगे ।
गौरतलब है कि गेवरा पेंड्रा रोड रेल कॉरिडोर को जोड़ने वाली रेल लाइन दीपका क्षेत्र के वार्ड 07 कृष्णानगर दीपका तहसील कटघोरा जिला कोरबा से होकर गुजर रही है जिसमें 16 लोंगो का मुआवजा नही दिया गया है जबकि उनके मकान ,बाड़ी ,कुआं ,बोर पेड़ पौधे आदि पेंड्रा रोड रेल कारीडोर में प्रभावित हो रहा है | उक्त सभी प्रभावितों का परिसंपति का निर्माण मूल भूमि खसरा न० 416 के अलग अलग हिस्से में हुआ है जिसे वर्ष 1990 से लेकर 1996 के मध्य काश्तकार घसिया वल्द दाऊ की निजी हक भूमि से सभी व्यक्तियों के द्वारा आपसी इकरारनामा से क्रय किया गया था | और अपरिहार्य कारणों से रजिस्ट्री नहीं करवाया गया था जिसके कारण मुआवजा भुगतान को रोक दिया गया है | उक्त भूमि एवं भूमि में बने मकान बाड़ी एवं अन्य सभी परिसम्पतियों का गेवरा पेंड्रा रेल कारीडोर में अर्जित कर लिए जाने के उपरान्त मौका जांच कर राजस्व विभाग के अधिकारियों पटवारी ,तहसीलदार द्वारा उपयुक्त कार्यवाही उपरान्त मुआवजा प्रदान करने का आश्वासन दिया गया था जिससे आजिज आ चुके लोंगो ने 5 महीने पहले आंदोलन शुरू किया था और रेल परिवहन को भी रोका था जिसके बाद ए आर एम रेलवे कोरबा , तहसीलदार दीपका तथा सीएसपी दर्री की मौजुदगी में हुए वार्ता में एक माह में मुआवजा भुगतान करने का आश्वसन दिया गया था । किन्तु समयावधि में मुआवजा वितरण नही होने के कारण पुनः आंदोलन शुरू किया गया है ।
0 Comments