ईद मिलादुन्न नबी जुलूस ए मोहम्मदी रैली मनाया नए अंदाज में,,तिरंगे के साथ निकली बाइक रैली, सारा दिन गूंजता रहा सरकार की आमद मरहबा....।


संवाददाता-साबिर अंसारी की रिपोर्ट


कोरबा(IBN-24NEWS) पूरे भारत देश के साथ जिला कोरबा के बांकी मोगरा मुस्लिम कमेटी ने इस बार ईद मिलादुन्न नबी पर कुछ नया करते हुए मदरसा जामे गौसिया कमेटी व नौजवानों ने ईद मिलादुन्न नबी जुलूस ए मोहम्मदी रैली निकाला जिसके साथ साथ पूरे चौक के व्यापारी गण और मुख्य मार्केट  में मिठाई बांट पैगंबर हजरत मुहम्मद का जन्म दिन का जश्न बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया,,,, मुख्य चौक से लेकर गली मुहल्ले, मस्जिद, मदरसों को झंडी और झंडो से सजाया गया,,,,


 मुस्लिम कमेटी के नवजवानों ने तिरंगे झंडे के साथ मिलादून्न नबी मुबारक इस्लामिक झंडा लेकर बड़ी संख्या में बाइक रैली निकाली जो पूरे बांकी मोगरा  भ्रमण करते हुए सरकार की आमद मरहबा, हिंदुस्तान जिंदाबाद का नारा लगाते हुए खुशियां जाहिर की,,,।

Post a Comment

0 Comments