बिल्हा पुलिस ने लोहे के चापड को लहराने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार ।



ब्यूरो चीफ - प्रवीण कुमार झा

थाना-बिल्हा जिला-बिलासपुर आम जनता में बन गया था, भय का महौल, बिल्हा पुलिस के द्वारा एक नग लोहे का चापड को किया गया जप्त ।

गिरफ्तार आरोपी-

(1)साधराम राजपूत ऊर्फ कैदी पिता श्याम लाल राजपूत उम्र 22 साल साकिन उमरिया थाना बिल्हा जिला बिलासपुर छ.ग.

बिल्हा (IBN-24NEWS)  मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 14.10.2022 को मुखबिर से सूचना मिला कि पीपल चैक के पास उमरिया मेन रोड में एक व्यक्ति लोहे का चापड पकडा हुआ है और लहरा कर आम लोगों को डरा धमका कर भयभीत कर रहा है कि सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी श्री अजना केरकेट्टा ने टीम गठीत कर आरोपी को पकडने हेतु घटना स्थल रवाना हुआ जिसे घेरा बंदी कर पकडा गया पुछताछ करने पर अपना नाम 1. साधराम राजपूत ऊर्फ कैदी पिता श्याम लाल राजपूत उम्र 22 साल साकिन उमरिया बताया जिसे गिरफ्तार किया गया है एवं एक नग लोहे का चापड को जप्त किया गया है। आरोपी साधराम राजपुत के उपर 25 आम्र्स एक्ट के कार्यवाही किया गया है। उक्त कार्यवाही में बिल्हा पुलिस का विशेष योगदान रहा है।

Post a Comment

0 Comments