कोरबा जिला के ग्राम पंचायत कोलिहामुड़ा एवं आश्रित ग्राम मुढ़ाली के राशन हितग्राहियों को नहीं मिल पा रहा राशन......।



संवाददाता- हीरा दास महंत 


 कोरबा/कटघोरा(IBN-24NEWS) कटघोरा कोरबा जिला के ग्राम पंचायत कोलिहामुड़ा एवं आश्रित ग्राम मुढ़ाली के राशन हितग्राहियों को खाने के लाले पड़ गये है हितग्राहियों का कहना है की हमें कहीं भी राशन नहीं मिल पा रहा है जिससे कि हमें भूखे पेट सोना पड़ रहा हैकारण यह कि फिंगरप्रिंट मशीन में सरवर ना होने के कारण पिछले 5 दिनों से राशन नहीं मिल पा रही है  जिससे हितग्राहियो में छ ग शासन के खिलाफ काफी गुस्सा ब्यापत है।



  इसके साथ हि हितग्राहियों कई बूढ़े एवं एवं विकलांग हितग्राही भी हितग्राही भी शामिल है जिनको रोज-रोज राशन दुकान की चक्कर लगाने पड़ रहे हैं इस कारण हितग्राहियों ने शासन प्रशासन से अनुरोध किया है की मशीन को बंद करके उनको आफलाईन राशन दिया जाए।


   ज्ञात हो कि यही हालत अधिकांश राशन दुकानों कि है जब हमारे प्रतिनिधी राशन वितरण करने वाले कर्मीयो से बात करने गये तो वे भी बात करने से मना कर दिया।

Post a Comment

0 Comments