संवाददाता : हीरादास महंत
कोरबा /पाली (IBN-24NEWS) नोनबिर्रा में आज रावण दहन किया गया ग्राम पंचायत नोनबिर्रा पाली कोरबा में दशहरा त्यौहार शांति पूर्वक मनाया गया रावण दहन राम लक्ष्मण हनुमान की झांकी रैली निकाली गई जिसमें समस्त गांव समलित होकर रावण पुतला दहन किया गया
कार्यक्रम प्रस्तुती ऑर्केस्ट्रा जागरण सिंगर विशु श्रीवास सीजी सिंगर हीरामणी भाई प्रकाश समुंदर महंत सिंगर देव चौहान, देवी निसाद द्वारा कार्यक्रम झामाझम प्रस्तुती रहा लोगों का मनोरंजन गीत संगीत हांसीमजाक से लोगों को आकर्षण रहा लोग दूर दरार से समलित होकर आनंद उठाया दशहरा समिति द्वारा सिंगर विशु श्रीवास जी का स्वागत सम्मान किया जिसमें दशहरा समिति व समस्त ग्राम वासी सम्मलित होकर रावण पुतला दहन कार्यक्रम सम्पन्न किया गया
0 Comments