भारत-रत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जयंती पर पत्रकार महादेव परिहारी हुआ सम्मानित....।



महेन्द्र कुमार सिदार- ब्यूरो चीफ रायगढ़ 


रायगढ़ (IBN-24NEWS) रायगढ़ दृष्टि व केके फिल्म्स के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को सुबह कमला नेहरू उद्यान में पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर दैनिक रायगढ़ अंचल संपादक व भारतीय कामगार संघ/ वीर विरसा मुंडा फाउण्डेशन के जिलाध्यक्ष  महादेव परिहारी को उत्कृष्ट कार्य करने व श्रमिकों के हित में लगातार कार्य करने एवं पत्रकारिता के माध्यम से गरीब जरूरतमंद असहाय लोगों तक शासकीय योजनाओं के बारे में  जानकारी देने साथ ही कोरोना काल में अपने जीवन को जोखिम में डालकर जरूरत मंदो को राशन वितरण व पका हुआ खाना पहुंचाने जैसे समाज हित में अन्य कार्य करने पर पूर्व   राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती के अवसर पर दृष्टि व केके फिल्म्स के द्वारा सम्मानित किया गया और भविष्य उज्जवल की कामना की इस अवसर पर शहर के दर्जनों वरिष्ठजनों व समाजिक कार्यकर्ता व पार्षद गण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments