सारंगढ़-बिलाईगढ़(आईबीएन-24 न्यूज़)ग्राम पंचायत बलौदी के PDS दुकान में भारी मात्रा में गड़बड़ी की चर्चा हो रही है, वही सरपंच दशरथ खूंटे द्वारा भोले भाले हितग्राहियों के अधिकार का हनन करते हुए अधिकांश राशन हितग्राहियों का बोनस चांवल व हितग्राहियों के हक का चाँवल सरपंच द्वारा गरीबो के राशन में सेंधमारी का खेल खेला जा रहा है,
दअरसल पूरा मामला नवीन जिले सारंगढ़-बिलाईगढ़ के ब्लाक बिलाईगढ़ के ग्राम पंचायत बलौदी पर पड़ताल करने पर पता चला है कि दुकान संचालक सरपंच द्वारा केंद्र व राज्य सरकार द्वारा दिए अप्रैल व मई माह बोनस चावल में कटौती कर अतरिक्त चावल को बचा लिए है, जिसकी भनक ग्रामीण क्षेत्र के राशन कार्ड धारियों को जरा भी नही है उनको जितना किलो चावल कार्ड में चढ़ाकर दिया गया है, उतना प्राप्त कर लिए है….।
एवं बलौदी ग्राम पंचायत के दर्जनों से भी अधिक हितग्रहिया जो पलायन थे उनका चाँवल बिना हितग्राहियों को दिए आहरण कर ली गई है...
आपको बता दे कि बलौदी के PDS राशन दुकान सरपंच दशरथ खूंटे द्वारा लम्बे समय से चलाया जा रहा है जो ऐसे घोटाले को करने में महारथ है...।
हितग्राहियों से रूबरू होने के बाद पता चला कि उनको उनके हक के बोनस में कटौती कर राशन दी गई है….
मामला - 1 हितग्राही गीताबाई/शानिराम जो कि बाहर पलायन के कारण 6 माह का राशन आहरण नहीं कि है, परन्तु पंचायत द्वारा राशन ऑनलाइन आहरण किया जा चुका है...
मामला- 2 हितग्राही राधिका/दिलीप, जो कि इस हितग्राही से मई माह में पंचायत द्वारा 25 किलो बोनस चाँवल गबन किया गया है... इस हितग्राही को 75 किलो चाँवल मिलना था, पर केवल 50 किलो चाँवल देकर खानापूर्ति कर दिया गया है...
अधिकारियों के जांच पर और बड़े बड़े खुलाशे हो सकते है, मृत हितग्राही भी यहां पाते है राशन
0 Comments