कोरबा/अरदा(IBN-24NEWS) कटघोरा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत अरदा में 10 अक्टूबर को संस्कृति कार्यक्रम के साथ भव्य रुप से दशहरा कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नरेंद्र साहू एलआईसी अभिकर्ता, प्रशासनिक अधिकारी व जनपद सदस्य कांति करन दीवान विशिष्ट अतिथि भाजपा वरिष्ठ समाजसेवी नेता संजय शर्मा, गोंगपा शहरी जिलाध्यक्ष एम रत्नाकर रहे।
हर साल की भांति ग्राम पंचायत अरदा में भव्य रूप से युवा समिति द्वारा दशहरा उत्सव मनाया गया, जहां हजारों की भीड़ इकट्ठा हुई।
मुख्य अतिथि नरेन्द्र साहु ने मंच के माध्यम से ग्रामीणों को विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएं के साथ हमेशा समाज सेवक के रूप में सहयोग प्रदान करने की बात कहे। गोंगपा शहरी जिलाध्यक्ष एम रत्नाकर ने मंच में छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया के नारा देते हुए विजयदशमी की शुभकामनाएं दिए। स्थानीय जनपद सदस्य कांति दीवान ने विजयदशमी पर्व पर असत्य पर सत्य की जीत के बारे में लोगों को भलीभांति अवगत कराया, ग्रामीणों को दशहरे पर्व की ढेर सारी शुभकामनाएं भी दी। रावण दहन के लिए भव्य रुप से करमा नृत्य के साथ अतिथियों को मंच से ले जाते हुए पूरी मार्केट में भ्रमण कराते हुए रावण पुतले के पास पहुंच पूरे विधि विधान के साथ दहन किया गया।
0 Comments