इंडियन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने किया देवी दर्शन।

 


कोरबा/पाली(IBN-24NEWS)नवरात्रि के छठे दिन शनिवार को इंडियन पब्लिक स्कूल, पाली के सभी स्टूडेंट्स एवं टीचर्स का  नवरात्र पर्व के उपलक्ष में देवी  आदि शक्ति मा महामाया देवालय पाली दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ ।


 स्कूल के डॉयरेक्टर श्री राकेश मिश्रा सर के निर्देशानुसार, प्राचार्य श्री एच. आर. ओग्रे. एवं समस्त स्टाफ  कार्यक्रम में शामिल हुए, वहां सभी टीचर्स एवं स्टूडेंट्स के द्वारा पूजन तथा मंदिर भ्रमण किया गया । मां महामाया का जयकारा स्टूडेंट्स के द्वारा पूरे भक्ति भाव से लगाया गया । पंडित जी एवं मंदिर समिति के सदस्यों द्वारा बच्चो को जश गीत सुनाया गया एवम प्रसाद वितरण किया गया ।  कार्यक्रम अत्यंत सुंदर रहा यह छात्रों के लिए अविस्मरणीय क्षण रहा ।


 सभी काफी खुश थे । इस कार्यक्रम में स्कूल के डायरेक्टर का पूरा सहयोग एवं मार्गदर्शन मिला। प्राचार्य के अलावा स्कूल के वरिष्ठ टीचर श्री अनिल कश्यप, श्रीमती रीना डिक्सेना, श्रीमती ललिता अनंत, श्री दुर्गेश धीवर, श्री संदीप तिवारी, श्रीमती खुशबू चावड़ा आदि शिक्षक/ शिक्षिका उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments