संवाददाता - साबिर अंसारी की खास ख़बर
बांकी मोंगरा / कोरबा -(IBN-24 NEWS) जश्ने ईद मिलादुन्नबी कोरबा जिले में हर साल की तरह इस साल भी बड़े ही धूम धाम से मनाया जाएगा।
इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार तीसरे महीने यानी रबी-उल-अव्वल की 12 तारीख को पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था। इस दिन को ईद मिलादुन्नबी के नाम से जाना जाता है इसमें जुलूस व रैली करना, जलसा मिलाद करना, लोगो में मिठाई बांट कर खुशियां मनाई जाती है ।
इस बार ईद मिलादुन्नबी 9 अक्टूबर रविवार के दिन मनाया जायेगा
कोरबा जुलूस ए मोहम्मदी सुबह 9:30 बजे नूरी मस्जिद बुधवारी से निकाल कर पुरानी बस्ती मदीना मस्जिद तक जाएगी जहां जामा मस्जिद कोरबा में मुये मुबारक की जियारत फजर से लेकर जोहर तक मर्दो को और जोहर से लेकर असर तक मस्तूरातो को जियारत करवाया जाएगा।
बांकी मोगरा -जुलूस ए मोहम्मदी सुबह 8:30 बजे जामे मदरसा गौसिया कमेटी मस्जिद से निकलेगी जो गजरा, घुड़देवा, शांतिनगर, इंदिरानगर, होकर मेन चौक आकार सलाम के साथ खत्म होगी,गौसिया कमेटी के सदर कुर्बान अंसारी ने बताया कि इसके बाद मदरसा में फातिहा खानी होगी और वहां कुरान, दरूद पढ़ने वाले कुछ लोगो का नाम निकाल पुरुस्कृत कर उपहार बांटा जाएगा।
नवजवान हुसैनी कमेटी, और गौसिया कमेटी के द्वारा शाम 4:00 बजे से 6 बजे तक बाइक रैली निकाली जाएगी जो मदरसा से शुरू होकर बांकी मोगरा घूम फिर से मदरसा आकार समाप्त होगी, जिसमे कोई भी हिस्सा ले सकते है।
नोट:– हुसैनी कमेटी से साबीर अंसारी ने बांकी मोगरा के मुसलमान से अपील की है की सभी इस दिन अपनी हर कामों को छोड़ जुलूस ए मोहम्मदी, और बाइक रैली में और जलसा में शामिल हो।
साथ ही 12/10/22 को हुजूर गाजीए मिल्लत की आमद के लिए शाही रैली में शामिल होने 2.30 बजे मेन चौक बांकी से एक साथ होकर बाइक रैली निकलेगी जिसमे बांकी मोगरा से काफी लोग हिस्सा लेंगे।
हुजूर गाजीए मिल्लत की आमद को लेकर कोरबा में जोरो से तैयारी की जा रही है। 12/10/25 को दोपहर 3 बजे गौ माता चौक सीतामढ़ी से शाही जुलूस व बाईक रैली के साथ हुजूर गाजीए मिल्लत की आमद कोरबा शहर में होगी ।
13 अक्टूबर गुरुवार को रहमते आलम कांफ्रेंस घण्टा घर ओपन थियेटर ग्राउंड में मनाया जाएगा। इसी अवसर पे हुजूर गाजीए मिल्लत को ख़िताबत करते हुए 50 वर्ष पूरे हो रहे है।जिसे गोल्डन जुबली खिताब कहा जायेगा। रात 9 बजे से हुजूर गाजीए मिल्लत सैय्यद हाशमी मियां व सैय्यद राशिद मक्की मियां का तकरीर (प्रवचन) होगी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष माननीय डॉ.चरण दास महंत , अध्यक्षता माननीय राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल करेंगे, विशिष्ट अतिथि श्री राजकिशोर प्रसाद महापौर नगर पालिक निगम कोरबा , श्री श्याम सुंदर सोनी सभापति नगर पालिक निगम कोरबा होंगे।
0 Comments