वार्ड 66,65 बांकी मोंगरा गौठान के अध्यक्ष सचिव को बदलने समूह के सदस्यों ने आयुक्त को लिखा पत्र,,,, देखे पूरी खबर......।


संवाददाता-साबिर अंसारी की रिपोर्ट


कोरबा(IBN-24NEWS) जिला कोरबा के नगर निगम क्षेत्र बांकी मोगरा वार्ड 66,63,65 अंतर्गत मैगजीन ग्राउंड  में गौठान बनाया गया है जहां अध्यक्ष पद पर गीता बाड़ा, सचिव पद पर गीता मनहर, कोषाध्यक्ष पद पर राधा भारद्वाज नियुक्त है जिसके कुल 33 सदस्य है,,, गोबर का कार्य करने वाली समूह के सदस्यों ने बताया कि समूह के खाते में 90,000/– रुपए आने की जानकारी हमको पदाधिकारियों द्वारा दी गई है,, समूह के सदस्यों द्वारा अध्यक्ष पर 18,000/– रुपए सचिव से हस्ताक्षर करा बिना समूह को जानकारी दिए निकालने से नाराज है, ऐसे बिना जानकारी के रकम निकालने के संबंध में समूह की सदस्यों द्वारा वार्ड 65 की पार्षद के पास आयुक्त के नाम एक पत्र दी है, जिसमे सारी जानकारी देते हुए निवेदन की है की इस विषय में संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करें और साथ ही इस गौठान की अध्यक्ष सचिव बदल कर नया नियुक्त करने की निवेदन की,,,,।

                                     (सचिव)

सचिव से बात करने पर उनके द्वारा जानकारी दी की मुझे इनकी शिकायत की जानकारी कही से पता चला तब मैं यहां गौठान आकार सारी जानकारी ली, और मैं यहा सचिव के पद पर नियुक्त जरूर हूं पर सिर्फ मेरा काम पैसा निकालने के वक्त ही रहता है, बाकी मेरा कही से किसी बात पर हस्ताक्षेप नहीं रहता, ये पैसा क्या करते है किसको देते है मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं होती है,,,फंड में नब्बे हजार आने की बात बताते हुए,,, अठारह हजार निकालने की बात भी बताई जो अध्यक्ष के द्वारा निकाला गया, जो बोरी और सुपर कंपोज खाद के लिए बोला गया था,,,इसके बाद उस पैसे का क्या किया मुझे जानकारी नहीं है और न ही मुझे यहां किसी बैठक में और न ही किसी काम में बुलाया जाता है और न ही मुझे कोई जानकारी दी जाती है,,,,,,


 
(कोषाध्यक्ष)  

कोषाध्यक्ष के बताए अनुसार मैडम द्वारा प्रस्ताव रजिस्टर में हस्ताक्षर करा लिया जाता है और उसमे कितना पैसा किस काम के लिए कोई भी जानकारी नहीं बताई जाती,,,, अभी अठारह हजार रुपए निकाल कर सात हजार रुपए सुपर कंपोज का रकम बोल कर हम सब में बाटा गया है, बाकी पैसे का बोरी की खरीदी की हूं बताया,,,,,,साथ साथ कोषाध्यक्ष द्वारा ये भी कहा गया की जब ये अपने पद की जिम्मेदारी नहीं निभा रही बिना जानकारी सब अपने मर्जी से कर रही है तो ऐसा लीडर हम सबको नही चाहिए,,, इनको मिसन क्लीन सिटी के सुपर वाइजर और गोबर गौठान के अध्यक्ष पद से हटा नव नियुक्त किया जाना चाहिए,,,,


अध्यक्ष से जानकारी लेने पर मौखिक बताया गया की नब्बे हजार रुपए आए है पर किस काम के है हमको किसी के द्वारा जानकारी नहीं दी गई है, और मेरे द्वारा अठारह हजार रुपए निकाले गए है जिसका बोरी लाया गया और सात हजार रुपए सारे सदस्यों में दिया गया है,,,बताया और बाइट नही दे पाऊंगी कहते हुए चुप्पी साध ली,,,,,

                                      (सदस्य)

सदस्यों द्वारा जानकारी मिली की अध्यक्ष द्वारा बोला जा रहा है की आए रकम को नही बाटने का आदेश दिया गया है, इसलिए नहीं बाटूंगी। 

ज्यादा बहस करने पर काम से निकालने की बात भी कही जाती है जिससे हम डर कर चुप रह जाते है,,,,,,


क्या हकिकत और क्या फसाना अब आला अधिकारियों द्वारा संज्ञान लेने पर ही जानकारी मिलेगी फिलहाल समूह के सदस्यों को जांच कर उचित कार्यवाई का आस है,,,,।

Post a Comment

0 Comments