संवाददाता-साबिर अंसारी की रिपोर्ट
कोरबा(IBN-24NEWS) छत्तीसगढ़ शासन खेल एवम युवा कल्याण विभाग मंत्रालय द्वारा आदेश अनुसार छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलो की महत्ता कायम रखने और खेल के प्रति जागरूकता दिलाने हेतु राज्य के हर जिले में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरआत की गई है।
जो कोरबा जिले में आदेश अनुसार 6 से 11 अक्टूबर तक क्लब स्तर वार्डो में की जानी थी जिसके बाद विजेता खिलाड़ी जोन स्तर पर फिर जिला फिर राज्य खेलेंगे,,, जो 6 जनवरी 2023 तक पूर्ण होगी,,,
राजीव युवा मितान क्लब वार्ड क्रमांक 65, A व B ने क्लब स्तरीय खेल का कराया फाइनल, प्रत्येक विजेताओं को सम्मानित करते हुए मेडल, कॉपी, पेन, रुमाल दे किया पुरुस्कृत,,,,,
इस कार्यक्रम में युवा मितान क्लब वार्ड 65 ए के अध्यक्ष साबिर अंसारी व क्लब वार्ड 65 बी के अध्यक्ष ममता देवांगन साथ पदाधिकारी व सदस्यगण, नियुक्त संरक्षक वार्ड पार्षद शैल राठौर, सदस्य/प्रधान पाठक शासकीय विद्यालय से गोरी शंकर श्रीवास, सतनारायण कंवर,सदस्य सचिव/ महेश्वर गभेल नगर निगम, शारीरिक शिक्षा शिक्षक सचिन प्रताप सिंग, कृष्ण कुमार सिंह ने 6 से 11 अक्टूबर तक अपना अपना अहम भूमिका निभाते हुए खेल को कुशलता पूर्वक सफल कराया,,,खेल में वार्ड के बच्चे, महिलाए, और पुरुषो ने हिस्सा लिया,,,,,,
वार्ड के सम्मानिय वरिष्ठ कांग्रेसी मनीराम देवांगन, शैलेंद्र मिश्रा, पूजा महंत, छत बाई चौहान द्वारा विजेताओं को पुरुस्कृत कर खिलाड़ियों को आगे विजय हो राज्य तक पहुंचने की शुभ कामना दी गई,,,,,साथ ही महिला गण, ग्रामवासी, युवा गण बड़ी संख्या में खेल के मैदान में उपस्थित रह कर समय समय पर खिलाड़ियों को तालिया और हौसला देते रहे,,,,,,,,।
इतने खिलाड़ियों ने खेल में जीत हासिल की.....।
विजेता खिलाड़ी व टीम खेल के दूसरे चरण जोन स्तर 8 क्लब मिलकर खेलेगी,जो 15 से 20 अक्टूबर तक होगी,,,,,
छत्तीसगढ़ी ओलंपिक के आयोजन से आनी वाली और वर्तमान की पीढ़ी खेलो की महता याद दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान निभायेगी।।
0 Comments