छग सर्व आदिवासी समाज ने 32% आरक्षण को यथावत बहाल करने हेतु रैली निकाल कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा....।



महेन्द्र कुमार सिदार-ब्यूरो चीफ रायगढ़ 


रायगढ़/धर्मजयगढ़ (IBN-24NEWS) 32% आरक्षण के लिए सर्व आदिवासी समाज ने किया प्रांतव्यापी संघर्ष का आगाज़ धर्मजयगढ़ में भी आंदोलन शुरू,



जनकराम राठिया ब्लॉक संरक्षक (SAS) महेन्द्र सिदार ब्लॉक अध्यक्ष, मोहन पण्डो ब्लॉक उपाध्यक्ष, रायसिंग राठिया, बलराम एक्का (सरपंच) ओमप्रकाश राठिया,(सरपंच) दिलेश्वर राठिया (सरपंच), हरवंश सिंह सिदार,किशन राठिया,उमेश सिदार, गणेश राठिया, 

साथ ही नारी शक्ति युवा शक्ति,कर्मचारी अधिकारी संघ एवम् जनप्रतिनिधि ग्रामीण सरपंच पंच शामिल हुए। शासन से अनुमति अनुसार रैली के बाद सभा के संबोधन का कार्यक्रम इस दौरान हाई कोर्ट के द्वारा वर्तमान में आरक्षण की समाप्ति पर दिए गए निर्णय और साथ ही साथ छत्तीसगढ़ में वर्तमान और पूर्व की सरकारों के द्वारा समय पर जवाब नही दिए जाने और सरकारों के द्वारा किस तरह की लापरवाही की गई, जिससे आज सभी समाज का आरक्षण समाप्ति की ओर जा रहा है,समाज के लोगों को जानकारी दी गई। 32% आरक्षण के लिए आदिवासी समाज ने किया प्रांतव्यापी संघर्ष का आगाज़

 माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर के द्वारा दिनांक 19.09.2022 को दिये गये फैसले के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य आरक्षण अधिनयम 2012 अमान्य हो गया है। इस फैसले से छत्तीसगढ़ राज्य में आज छ ग सर्व आदिवासी समाज के आह्वान पर पूरे छत्तीसगढ़ प्रान्त के सभी  विकासखंडो को बंद कर  रैली आंदोलन, धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया।

Post a Comment

0 Comments