संवाददाता-साबिर अंसारी की खास रिपोर्ट
कोरबा(IBN-24NEWS) बांकी मोगरा क्षेत्र के वार्ड 65 कुधरी पारा में रहने वाले वकील अहमद के घर के किचन में एक विशालकाय सांप जाने कब से बैठा था ।
दोपहर को चाय बनाते वक्त सुनसान माहौल के वजह से फुफकारने की आवाज साफ सुनाई दे रही थी, जिसको ध्यान से सुनने पर किचन में रखे बक्से से आवाज सुनाई दी तक जाकर बक्से के दरवाजे को खोलते ही होश उड़ गए उसमे एक बहोत बड़ा और विशालकाय काला रंग का साप बैठा था। जिसके तुरंत बाद RCRS स्नेक कैचर टीम से संपर्क कर जानकारी दी जिसके 15 मिनट के बाद ही टीम के साथ रघुराज बांकी मोगरा पहुंच गए और सुरक्षित रेस्क्यू कर अपने साथ ले गए जिसे आला अधिकारी के उपस्थिति में सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ दिया जायेगा।
रघुराज ने जानकारी देते हुए बताया कि ये धामिन है, और इस प्रजाति का इतना विशाल काय सांप हमने पहली बार रेस्क्यू किया है, और बहोत पुराना सांप होने के वजह से ये एक जगह बैठना ज्यादा पसंद करते है, और ये काफी गुस्सैल प्रजाति का है और पुराना होने के वजह से ये काफी विशाल काय हो गया है,,,,, इसको देख इंसान के होश उड़ना लाजिमी है,,,,।
0 Comments