हसदेव बचाओ आंदोलन को समर्थन करते हुए शंभु शक्ति सेना टीम कोरिया के द्वारा जिला MCB कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन........।




मनिंद्रगढ़/चिरमिरी/भरतपुर(IBN-24NEWS) आज दिनांक 22/09/2022 को शंभू शक्ती सेना कोरिया टीम द्वारा हसदेव बचाओ आंदोलन को समर्थन करते हुए नव गठित जिला MCB के जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया जिसमे शंभू शक्ती सेना कोरिया जिला अध्यक्ष महिपाल उइके द्वारा कहा गया कि जो मानव को जीवन देते हैं जल जंगल और जमीन की हम अंतिम सांस तक रक्षा के लिए तैयार रहेंगे और किसी भी परिस्थिति में हसदेव जंगल को कटने नही देंगे साथ ही उन्होंने बताया की हसदेव जंगल कर्क रेखा के ठीक ऊपर है जिससे बड़े बड़े सघन वन कई हजारों साल वाले पेड़ है जो स्थानीय लोगो को 30-35 प्रकार के वनोपज से जीवन यापन में मददगार के साथ मानसून को भी रोक के रखता है जिससे वर्षा होने में बहुत सहायक  होता है और आज मिनीमाता बांगो बांध जो छत्तीसगढ़ का सबसे ऊंचा बांध माना जाता है जिसका पानी से जांजगीर चांपा बिलासपुर रायगढ़ और अन्य जिला लाभान्वित होता है और दो फसली लाभ होता हैं जिससे किसानों को स्पष्ट लाभ मिलता है साथ ही शंभू शक्ती सेना प्रदेश अध्यक्ष राकेश सांडिल्य जी ने कहा की जीवन दायिनी हसदेव जंगल की पेड़ो में तत्काल रोक लगानी चाहिए NO GO छेत्र घोषित किया जाना चाहिए  हसदेव जंगल में निवासरत लाखो वनचर जीव जंतुओं के ऊपर मृत्यु का भयानक खतरा मंडरा रहा है रहा है साथ ही उन्होंने कहा की हसदेव जंगल के कटने से पूरा पर्यावरण संतुलन बिगड़ जायेगा हसदेव जंगल बचाने स्थानीय साथी अपनी जान को जोखिम डाले छोटे छोटे बच्चो के साथ जंगलों में रहने मजबूर है हमारी मांग है की मुख्यमंत्री जी तत्काल 2010 में NGT के माध्यम से NO GO घोषित किया गया है।



Ngt (national green tribunal)

(राष्ट्रीय हरित अधिकरण)

जब हसदेव क्षेत्र को 2010 में no go   क्षेत्र घोषित किया गया था इसके बाद फर्जी ग्रामीण और ग्राम सभा के द्वारा अडानी को 2012 में 3 - माइनिंग खोलने की अनुमति दी गई और यहां का केंद्र सरकार आदिवासियों को लुभावने देने के लिए 2015 में जब राहुल गांधी जब सरगुजा संभाग में आते हैं तो हमारे हित में बात करते हुए बोलते हैं कि आदिवासियों की जल जंगल जमीन को कोई नहीं उखाड़ पाएगा हम आप के समर्थन में ठीक 2019 में कांग्रेस की सरकार बनती है तो 75 दिनों तक हमने लगातार आंदोलन किया लेकिन हमारा कोई रिजल्ट अदानी को रोक पाने में असफल रहा और इसके बाद लगातार 2020,2021,2022 में हमारे लोगों ने जन आंदोलन करते हुए कई विज्ञापन कई सैकड़ों हजार आंदोलन की लेकिन असफल रहे हैं हाल ही में पेसा एक्ट लागू हुआ है जिसे सरकार अभी बोल रही है कि हम संपूर्ण ग्रामीण क्षेत्र में पेशा एक्ट  लागू कर दिए गए हैं इसके बावजूद भी हम अडानी को भगा नहीं पा रहे हैं जिससे  1878 वर्ग हेक्टेयर जल जंगल जमीन को यहां की सरकार ने अडानी के गोदी में दे दिए हैं जिससे पूरा जल जंगल जमीन उजड़ रहा है मालामाल अदानी हो रहा है और हमारे आदिवासी जिनका कल्चर जल जंगल जमीन से रहा है रीति रिवाज परंपरा आने वाले भविष्य में यह सब खत्म हो जाएंगे ना आप आदिवासी रहेंगे और ना इसके कल आदिवासी कहलाने हकदार तो आइए इसे बचाते हैं और इसी के तहत आज कोरिया जिला में शंभू शक्ती सेना के द्वारा ज्ञापन दिया गया है।



    जिसमे शंभू शक्ती सेना के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सांडिल्य जिला अध्यक्ष महिपाल सिंह उईके, सुबरन सिंहकोर्चो विकासखण्ड अध्यक्ष केल्हारी,विजय सिंह जिला उपाध्यक्ष, सुखनंदन सिंह विकासखण्ड उपाध्यक्ष मनेंद्रगढ़,सरस्वती मार्को, पंचायत ईकाई सह सचिव पीपरटोला,सुक्रवाईजर सिंह परस्ते पंचायत ईकाई अध्यक्ष अमृत धारा, बृजभान और अन्य शंभू शक्ति सेना साथी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments