संवाददाता : संवाददाता प्रमोद कुमार बंजारे
हरदी बाजार (IBN-24NEWS) शनिवार को शासकीय प्राथमिक शाला मुड़ापार संकुल मुड़ापार विकासखण्ड पाली जिला कोरबा (छ,ग,)में शासन के आदेशानुसार प्रत्येक शनिवार को बेग लेस डे के अवसर पर योग,व्याम,खेलकूद AVN अन्य गतिविधियां मटका सजावट के अवसर पर क्लास 5 के बच्चों ने बड़े उत्साहपुर्वक कार्यक्रम में शामिल होकर कुमारी दिव्यांशी प्रथम,कुमारी गीता द्वितीय,एंड कुमारी श्रुति स्थान,स्थान प्राप्त किया।इस अवसर पर शाला के प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री सुनील कुमार मिरी शाला स्टाप हेमपुष्पा सागर,बिन्धेश्वरी कुर्रे,मैडम अंजनी कँवर ,AVN शाला प्रबंधन समिति,निगरानी समिति,मध्यानभोजन समिति,माता समूह,ग्राम प्रतिनिधि पालक बालक AVN ग्रामवासी उपस्थित रहे।प्रधानाध्यापक श्री सुनील कुमार मिरी के द्वारा त्रेमासिक पेपर के लिए निर्देश दिया गया।एवं सभी बच्चों को उपस्थित होने के लिए आग्रह किया गया।
0 Comments