मुकुन्द उपाध्याय प्रदेश प्रवक्ता बनाये गये.....।



कोरबा(IBN-24NEWS) शासकीय माध्यमिक शाला आमापाली में पदस्थ मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण से सम्मानित एवम राज्यपाल पुरस्कार हेतु चयनित शिक्षक मुकुन्द उपाध्याय को शिक्षक कला साहित्य अकादमी के प्रान्तीय संयोजक डॉक्टर श्री शिव नारायण आस द्वारा प्रान्तीय प्रवक्ता नियुक्त किये हैं,श्री उपाध्याय के प्रांतीय प्रवक्ता के पद पर नियुक्त होने से शिक्षा,कला,साहित्यि,के क्षेत्र में रुचि रखने वाले शिक्षको व सदस्यों की संख्या अकादमी में बढ़ेगी,व समय समय पर अनेको रचनात्मक कार्य,किये जाते रहेंगे।श्री उपाध्याय के प्रान्तीय प्रवक्ता नियुक्त होने पर प्रदेशभर के अकादमी सदस्यों,एवम जिले के (राज्यपाल पुरुस्कृत शिक्षको धरम लहरे जी,जगन्नाथ हिमधर श्रीमती गीतादेवी हिमधर गौरब शर्मा,सर्वेश सोनी,राकेश टण्डन,वीरभद्र पैकरा,नोहर चन्द्रा,गोकुल मार्बल,)आदि सैकड़ो शिक्षकों ने बधाई दिये है।

Post a Comment

0 Comments