रानी अटारी भूमिगत खदान गेट बंद कर,ठेकाकर्मियों ने चार मांगो को लेकर किया धरना प्रदर्शन....।




कोरबा/रानी अटारी(IBN-24NEWS) दिनांक19/09/2022 को रानी अटारी कोल माइंस गेट के सामने सम्पूर्ण कार्य बंद कर ठेकाकर्मियों के द्वारा अपने ऊपर हो रहे शोषण एवं मांगो को लेकर ठेकेदारों के खिलाफ मोर्चा खोल कर जमकर नारे बाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया,प्रदर्शन में बैठे ठेकाकर्मियों के बीच  मौके पर पहुँचे वरिष्ठ नागरिक बाबा खान एवम् खदान मैनेजर द्वारा मांग पुर्ण करने के लिए एक सप्ताह में मजदूरों की सम्पूर्ण दस्तावेज कार्यालय में उपलब्ध कराने के लिए सेंदुरगढ़ कोयला मजदूर संघ के अध्यक्ष को बोला गया, साथ ही इस समास्याओं को संज्ञान में ले कर जांच कर के कार्यवाही करने की पूर्णश्वाशन दिया गया और साथ ही साथ मजदूरों की हित में बात करते हुए मजदूरों की समस्याओं को निराकरण करने के साथ समझाइश दे कर हड़ताल को स्थगित कराया गया,,,



रानी अटारी भूमिगत कोयला खदान में ठेका कर्मियों का हड़ताल

  चिरमिरी रानी अटारी भूमिगत खदान में कार्यरत ठेका कर्मियों द्वारा हड़ताल किया गया जिसमें उनकी मुख्य मांगे थी की उनको उनके काम का पूरा पैसा दिया जाए जोकि शासन के दे अनुसार है।



  हड़ताल कर रहे कर्मियों का कहना था कि उनको ठेकेदार द्वारा शासन के द्वारा जो रेट तय है उसमें से कटौती करके उनको वेतन दिया जाता है तथा पूरा वेतन मांगने पर काम से निकाल  दिया जाता है इसीतारतम्य में वहां सब एरिया मैनेजर एवं जनरल मैनेजर तथा वहां के वरिष्ठ नागरिक एवं समाज सेवक बाबा खान वहां पर मौजूद थे एवं बाबा खान की अगुवाई मे मजदूरों के समस्या का अवलोकन किया तथा उनके समस्याओं का निराकरण करने का मजदूरों को आश्वासन दिया गया की उनकी जो भी मांगे हैं या जो भी समस्या है उसका 1 सप्ताह के अंदर निराकरण करके दिया जाएगा इसके साथ ही एस ई सी एल प्रबंधन के द्वारा आश्वासन दिए जाने पर मजदूरों ने अपना हड़ताल स्थगित कर दिया।

Post a Comment

0 Comments